दीवानगंज में लगाया गया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

पूर्णिया पूर्व प्रखंड की दीवानगंज चौक पंचायत भवन के प्रांगण में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला परिषद विवेक यादव के सौजन्य से किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:31 PM

पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड की दीवानगंज चौक पंचायत भवन के प्रांगण में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला परिषद विवेक यादव के सौजन्य से किया गया. इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में मुस्कान हार्ट एंड मेटरनिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रियंका सिंह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर शिलादित्य कुमार सिंह (हृदय रोग विशेषज्ञ) एवं मुस्कान हार्ट एंड मेटरनिटी हॉस्पिटल के सदस्य एवं स्टाफ शामिल हुए. इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में हजारों की संख्या में शामिल हुए आसपास की महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, बच्चें मरीजों को उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा जांच कर दवाई दी गई. जिला परिषद विवेक यादव ने कहा कि वैसे गरीब तबके के लोग जो पैसे के अभाव में अपनी बीमारी का इलाज नहीं करा पाते हैं, वैसे लोगों के लिए यह एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version