मधुबनी काली मंदिर में कांवरियों के लिए नि:शुल्क सेवा

मधुबनी काली मंदिर

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 5:51 PM

पूर्णिया. मधुबनी अरगड़ा चौक मां काली मंदिर परिसर में निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया. कांवरिया कटिहार जिले के मनिहारी से गंगाजल लेकर कांवर यात्रा करते हुए बनमनखी के धीमेश्वर स्थान के लिए जाते हैं. इसकी सेवा के लिए डॉक्टर प्रणव कुमार द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पानी चाय, नास्ता, खाना के साथ-साथ प्राथमिक उपचार की भी व्यवस्था की गयी. स्वास्थ्य कर्मी का एक टीम विशेष रूप से योगदान दिया. इस आयोजन के लिए डॉक्टर प्रणब ने पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता एवं सामाजिक लोगों को सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया. वहीं मां काली पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज यादव ने आयोजन के लिए डॉक्टर प्रणव को धन्यवाद देते हुए आगे भी इसी तरह आयोजन करने के लिए आग्रह किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूजा समिति के कोषाध्यक्ष कुंदन यादव, कैलाश यादव, संतोष यादव, चंदन यादव, राज कुनाल, मनीष कुमार, सन्नी यादव आदि मौजूद थे. फोटो:17 पूर्णिया 8- शिविर में मौजूद पूजा समिति के सदस्य एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version