पूर्णिया. मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट की इकाई इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, पूर्णिया ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत विद्यालय में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया.यह जांच शिविर जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और मेदांता फाउंडेशन पुअर एंड निडी पेशेंट वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किया गया. इस शिविर में मुफ्त में आजीवन मेदांता निबन्ध कार्ड का वितरण किया गया और जांच के बाद लोगों को आवश्यक चिकित्सीय निर्देश दिये गये. इस शिविर में शामिल डॉक्टरों में डा. मुकेश,फिजीशियन, मेदांता, डॉ इफ्तेखार आलम, डॉ शरबाज करीम, डॉ अफरोज आलम, डॉ अतिकुरर्हमान, डॉ सना आमरिन, डॉ होमा इमाम, डॉ अकरम अयान, डॉ मसीह उज्जम और डॉ शाहिद हुसैन शामिल थे. इस मौके पर मिल्लिया एडूकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ असद इमाम,ट्रस्ट के सहायक निदेशक आदिल इमाम, विद्यालय की प्राचार्या मोनिका शर्मा आदि मौजूद थे. फोटो. 22 पूर्णिया 9- स्वास्थ्य जांच करते डॉक्टर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है