11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tanishq Robbery Case: फरार अभियुक्त चुनमुन झा के एक करीबी दोस्त पुलिस हिरासत में

तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में हुए 3.70 करोड़ मूल्य के हीरे के जेवरात लूटकांड में फरार चल रहे रहे अभियुक्त चुनमुन झा के एक करीबी दोस्त को एसटीएफ की टीम ने रविवार की रात थाना चौक के पास से धर दबोचा.

Tanishq Robbery Case: पूर्णिया. तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में हुए 3.70 करोड़ मूल्य के हीरे के जेवरात लूटकांड में फरार चल रहे रहे अभियुक्त चुनमुन झा के एक करीबी दोस्त को एसटीएफ की टीम ने रविवार की रात थाना चौक के पास से धर दबोचा. यह युवक स्थानीय हाउसिंग कॉलोनी का रहने वाला है. फरार चुनमुन झा से युवक के संबंध माना जा रहा है. संभव है कि हिरासत में लिये गये युवक से चुनमुन झा के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है. ऐसा इसलिए की तनिष्क लूट कांड में शामिल बदमाशों को चुनमुन झा जानता है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही अन्य बदमाशी के ठिकानों की जानकारी संभव होगा.

Tanishq Robbery Case: तनिष्क के कर्मियों से चल रही पूछताछ

तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में काम करने वाले सभी कर्मियों के मोबाइल नंबर और घर का पता लिया गया है. सभी कर्मियों से बारी बारी से पूछताछ की जा रही है. उनके मोबाइल नंबर भी खंगाले ले जा रहे हैं. बदमाशों ने सभी कर्मियों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर पहली मंजिल पर ले गये थे.बदमाशों के द्वारा पूर्व के बनायी गई योजना को लेकर भी कर्मियों से पूछताछ की जा रही है.

Tanishq Robbery Case: ट्रांजिट रिमांड पर आसनसोल लाया गया सोना लूट सरगना सुबोध सिंह

तनिष्क लूट कांड को लेकर पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ की टीम सोना लूट सरगना सुबोध सिंह एवं सरसी का कुख्यात भागलपुर जेल में बंद बिट्टू सिंह को रिमांड पर पूर्णिया लाकर पूछताछ की प्रक्रिया में लगी है. दरअसल पुलिस सुबोध सिंह और बिट्टू सिंह को एक साथ बिठाकर पूछताछ करने की योजना बनाई है. लेकिन सुबोध सिंह बंगाल के कई जिलों में हुए लूट कांड अभियुक्त रहा है. फिलहाल उसे पटना के बेऊर जेल से ट्रांजिट रिमांड पर करी सुरक्षा में आसनसोल लाया गया है. बिहार के नालंदा जिले का निवासी सुबोध सिंह बीते एक दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है. उसके निशाने पर सोना रहता है. देश के आधा दर्जन से अधिक राज्यों में उसके गिरोह का खौफ है.सुबोध सिंह को बिहार पुलिस ने वर्ष 2018 में गिरफ्तार किया था. उसके पास से 15 किलो सोना और हथियार बरामद हुए थे.तब से वह पटना के बेऊर जेल में रहकर गिरोह का संचालन करता है. उसके गिरोह में करीब 200 बदमाश शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें