नदी कटाव से त्रस्त ग्रामीणों का फूूटा गुस्सा, बैसा पुल पर मुख्य सड़क को किया घंटों बाधित

बैसा पुल पर मुख्य सड़क को किया घंटों बाधित

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 6:49 PM

बैसा. नदी कटाव की समस्या को लेकर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिया, बरडीहा आदि गांव के लोगों ने मिलकर बैसा पुल के नजदीक मुख्य पक्की सड़क को घंटों जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि नदी कटाव के चलते हरिया गांव, बरडीहा गांव सहित अन्य गांव एवं हरिया गांव होकर गुजरने वाली पक्की सड़क नदी कटाव की जद में आ गयी है. बार-बार प्रशासन एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद अभी तक विभाग ने कटाव निरोधक कार्य नहीं किया है. इसके कारण इन गांव के कई परिवार नदी कटाव की चपेट में आ चुके हैं. यह सड़क भी नदी कटाव की चपेट में आ चुकी है. सड़क जाम करने के कारण लगभग आधा किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम एवं धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी गोपाल कुमार, रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन,पुअनि राजा बाबू सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच समझा-बुझाकर धरना-प्रदर्शन को समाप्त कर सड़क जाम को हटवाया. इसके बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली. अंचलाधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांगों को सुना गया है. उन लोगों की मांगों को लेकर वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. फोटो – 27 पूर्णिया 23- सड़क जाम कर धरना – प्रदर्शन कर रहे लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version