11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्र जुलूस ने की पुलिस पर हमले के बाद तोड़फोड़, 16 नामजद व 150 अज्ञात पर केस

16 नामजद व 150 अज्ञात पर केस

पूर्णिया. बीते 18 जुलाई की रात करीब दो बजे मुहर्रम का जुलूस लाइन बाजार चौक पार करने के उपरांत हंगामा करते हुए पुनः लाइन बाजार चौक पर आकर तोड़फोड़ करने लगा. वहां उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा जुलूस में शामिल लोगों को समझाने तथा जुलूस के नियमों का पालन करने के लिये कहा गया. इसके वावजूद उक्त भीड़ दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की बात न मानकर लाईन बाजार चौक पर नाजायज मजमा बनाकर ड्यूटी पर उपस्थित पदाधिकारी के साथ अभद्रता का व्यवहार करते हुए तथा सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया..इस दौरान केहाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार पर हमला कर उन्हे जख्मी कर दिया. जुलूस में शामिल लोग सहायक खजांची थाना क्षेत्र के कसाई मुहल्ला तथा लूट मुहल्ला का था. सहायक खजांची थाना में 16 नामजद तथा 100-150 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है. नामजद लोगों में कसाई मोहल्ला के लाईसेंस धारी मो नौशाद, मो परवेज, मो अकबर,सौरब, सहनियाज अंसारी, मो चांद एवं लूट मोहल्ला अखाड़ा के मो चन्नु एकराम, मो एहतसाम, शहादत, अरजु आलम, मो राज, पप्पु अंसरी, मो अलीसान, मो सबक, मो खुर्शीद सभी मुज्जफर अहमद नगर निवासी हैं. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जुलूस में शामिल उग्र भीड़ नेसरकारी सम्पति को घोर क्षति पहुंचाया एवं लाइन बाजार चौक पर लगे सरकारी कैमरे को तोड़ दिया. इसके अलावा भीड़ ने घंटो मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन को बाधित किया. सड़क पर चलने वाले वाहनों को भी तोड़फोड़ किया, जिससे कि आम जनता को काफी क्षति एवं परेशानी का सामना करना पड़ा. जुलूस के लाइसेंस धारी से लाईसेंस के नियमों का पालन करने का आग्रह करने पर भी लाईसेंस के नियमों का उलंघन करते रहे. फोटो. 20 पूर्णिया 18-लाइन बाजार चौक स्थित क्षतिग्रस्त ट्रैफिक पोस्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें