कृषि महाविद्यालय में जयंती पर याद किये गये गांधी व शास्त्री
भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय
पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो की अध्यक्षता में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा-2024 एवं गांधी जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. महतो एवं कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के सभी शिक्षक वैज्ञानिक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य के साथ साथ सभी ने झाडू लगाकर तथा अन्य साफ-सफाई का कार्य किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य के अलावे अन्य वैज्ञानिकों में डॉ. मणिभूषण ठाकुर, डॉ. परितोष कुमार, डॉ. चेथना सीके एवं छात्रों में कुणाल, देवदास, सरफराज, आकाष तथा छात्राओं ने बारी-बारी से अपने-अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. राज कुमार साह, डॉ. एन. के. शर्मा, डॉ. रूबी साहा, डॉ. अनुपम कुमारी, डॉ. जय प्रकाष प्रसाद, डॉ. विकाष कुमार, डॉ. पंकज कुमार मंडल, अकांक्षा, डॉ. मिनू मोहन, डॉ. शुभ लक्ष्मी, डॉ. चुन्नी कुमारी, डॉ. बाल कृष्ण, डॉ. आषीष चौरसिया, श्री धनंजय कुमार, अमरेन्द्र कुमार आदि की सहभागिता रही. फोटो. 2 पूर्णिया 14- कार्यक्रम में उपस्थित कृषि वैज्ञानिक एवं छात्र-छात्राएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है