profilePicture

वीवीआइटी में गांधी व शास्त्री की मनी जयंती

विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पूर्णिया

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 5:59 PM
an image

पूर्णिया, विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पूर्णिया में आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष राजेश चंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उनके साथ वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर अनिकेत मानस, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विवेक, एनएसएस एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर निगम कुमार झा, एडिशनल प्रोग्राम ऑफिसर इंजीनियर कुमार हर्ष, राहुल,एनएसएस बॉय हेड कमांडर तन्मय सिंह और एनएसएस गर्ल हेड कमांडर सलोनी चौहान भी मौजूद थे्. इस आयोजन में सब कमांडर मिट्ठू झा, रविकांत झा, रोहित सिंह, ज्योति कुमारी ,पल्लवी , प्रिया , रोशनी, सहित सभी एनएसएस वालंटियर्स और विद्या विहार के कई विद्यार्थी भी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई. इसके बाद छात्रों ने नृत्य, भाषण और गीतों के माध्यम से गांधी जी के सत्य और अहिंसा के संदेश और शास्त्री जी के ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. फोटो. 3 पूर्णिया 16- कार्यक्रम में शामिल वीवीआईटी के छात्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version