गणेश ने बिहार में प्रथम रैंक प्राप्त कर बढ़ाया मान

प्रधान शिक्षक परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 6:51 PM
an image

प्रधान शिक्षक परीक्षा:

पिछड़ा वर्ग कोटि के अंतर्गत मिली बड़ी कामयाबी

पूर्णिया. मध्य विद्यालय गौरा के शिक्षक सह बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक गणेश कुमार यादव ने बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक परीक्षा में पिछड़ा वर्ग कोटि के अंतर्गत पूरे बिहार में प्रथम रैंक हासिल कर पूर्णिया जिला के साथ-साथ तमाम नियोजित शिक्षकों का मान बढ़ाया है. उक्त परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों में पूर्णिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार भगत, विजय राज, अमित कुमार, चंदन पोद्दार, चंदन कुमार, कन्हैया यादव, अमित आनंद, विशाल शर्मा, मौसमी दत्त, अनु कुमारी, रघुवीर शर्मा, अमरेंद्र कुमार यादव सहित जिले के सैकड़ो नियोजित शिक्षकों ने सफलता हासिल कर शिक्षकों का मान बढ़ाया है. इस सफलता पर उक्त शिक्षक को बधाई देने वालों में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह, पूर्णिया जिला अध्यक्ष राजीव रंजन भारती, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार , मिन्हाज आलम, जिला महासचिव सुशील कुमार आर्य, वरीय शिक्षक नेता सुमित सौरभ ने बधाई दी.

फोटो. 8 पूर्णिया 12- प्रथम आने पर शिक्षक नेताओं ने केक काट कर मनाया खुशी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version