नमक से नकली पोटाश खाद बनानेवाले गिरोह का भंडाफोड़, गोदाम से 121 बोरा जब्त , तीन गिरफ्तार

गोदाम से 121 बोरा जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 6:32 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी (पूर्णिया). बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 नाग्रही हल्दीबाड़ी स्थित टीन से बने गोदाम पर छापामारी कर 121 बोरा नकली पोटाश का खाद जब्त किया. बताया गया कि नकली खाद बनाने का कारोबार वर्षों से चल रहा था. बनमनखी पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर हल्दीबाड़ी स्थित गोदाम पर शनिवार सुबह 8:00 बजे सादी वर्दी में बनमनखी पुलिस ने छापामारी की. ठीक उसी समय बोलेरो पिकअप वैन पर नकली पोटाश खाद लेकर बाजार में खपाने जा रहे थे. पुलिस को देखते ही खाद कारोबारी मौके से फरार हो गए. लेकिन पिकअप वैन समेत नकली खाद और तीन व्यक्ति मौके पर धरा गए. इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी गीतांजलि सिंह ने बताया कि सुबह बनमनखी थानाध्यक्ष ने फोन पर सूचना देकर घटना से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि मैं खुद गोदाम पर गई. वहां देखा कि गोदाम में ढेर सारी नमक की खाली बोरी पड़ी हुई थी. बताया कि प्रथम दृष्टि में प्रतीत होता है कि नमक से पोटाश खाद बनाने का लंबे समय से कारोबार यहां चल रहा था. नमक में रंग डालकर तैयार किए गए नकली पोटाश खाद को भारत जन उर्वरक परियोजना के नए बारे में पैकिंग कर बाजार में खपाने का काम लंबे समय से करते आ रहे थे. बताया कि नमक की खाली बोरियां, कलर डालने वाले ढेर सारे पैकेट और 121 बोरा पैक नकली पोटाश खाद बरामद किया गया. इसे सैंपलिंग के लिए लैब में भेजा जाएगा. एफआईआर होने के बाद नकली खाद को किसी लाइसेंशधारी दुकान में अमानत के तौर पर रखा जाएगा. मौके पर धराये तीनों व्यक्ति के ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई करने का आग्रह किया जाएगा. फोटो परिचय:-16 पूर्णिया 20- नकली खाद का बोरा 21- खाली नमक का बोरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version