जिले में कसबा से शुरू हुई गणपति महोत्सव मनाने की परंपरा : लेशी

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा से हुई

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 6:18 PM

प्रतिनिधि, कसबा.कसबा में 14 दिवसीय महागणपति महोत्सव का शुभारंभ जहां बाल गणेश के साथ सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा से हुई. डॉ बीपी साह ग्राउंड स्थित भव्य पूजा पंडाल पहुंचकर पारंपरिक श्री गणेश नवरात्र की पूजा अर्चना हुई. वही भव्य मेला का उदघाटन मंत्री लेशी सिंह, मुख्य पार्षद कुमारी छाया, युवा राजद के जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. उदघाटन समारोह में मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि पूरे सीमांचल में सबसे पहले कसबा में ही गणपति महोत्सव शुरू हुआ और अब कसबा से ही प्रभावित होकर कई स्थानों पर गणपति महोत्सव होने लगा है. मुख्य पार्षद कुमारी छाया ने कहा कि कसबा के महागणपति महोत्सव की आपसी भाईचारे की मजबूत कड़ी के रूप में एक पहचान बन चुकी है. राजद नेता नवीन यादव ने कहा कि कसबा गणपति महोत्सव और मेला का इंतजार आम लोगों को बेसब्री से रहता है. संयोजक बमबम साह ने कहा कि सन 1996 से कसबा में महागणपति महोत्सव की शुरूआत अपने सहयोगियों के साथ की. अब बहुत वृहद स्तर पर आमलोगों के सहयोग से होने लगा है. कसबा प्रखंड मुख्यालय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ज्योति कुमारी को मंत्री लेशी सिंह ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. महोत्सव के मुकेश मुकुल, मुकेश यादव, प्रिंस शर्मा, दिपक मंडल, दीपक महतो, आमिर खान, अभिषेक झा, रितेश साह, सागर गुप्ता, राहुल साह, राहुल मंडल, अप्पू साह, विकास नायक ने आंगतुक सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया. वहीं मंच संचालन सूचित कुमार पप्पू ने किया. फोटो. 8 पूर्णिया 27- गणपति महोत्सव मेला का उद्घाटन करतीं मंत्री लेशी सिंह एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version