गुलाबबाग में गणपति महोत्सव के उमंग संग जमने लगा मेला का रंग
शहर का गुलाबबाग श्री गणेश महोत्सव के रंग में अब पूरी तरह रंग गया है.महज दो दिनों के अंदर यहां महोत्सव के उमंग संग मेला का रंग भी जमने लगा है.
सुबह से ही गणेश दर्शन और मेला देखने के लिए उमड़ रही लोगों की भीड़,
फ्लाइओवर से जीरोमाइल चौक के बीच गहराने लगा है ट्रैफिक का संकट,
पूर्णिया. शहर का गुलाबबाग श्री गणेश महोत्सव के रंग में अब पूरी तरह रंग गया है.महज दो दिनों के अंदर यहां महोत्सव के उमंग संग मेला का रंग भी जमने लगा है. पूजनोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को श्रद्धा एवं आस्था के साथ पूजन अनुष्ठान किया गया जबकि मेले में काफी संख्या में आसपास के श्रद्धालु उमड़े. इस अवसर पर महाआरती के साथ लड्डुओं का भोग लगा कर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम दिन भर चला. गौरतलब है कि शहर के गुलाबबाग में पिछले ढाई दशकों से गणपति महोत्सव के साथ मेला का आयोजन होता आ रहा है पर यहां उमड़ने वाली भीड़ को देख हालिया सालों में महोत्सव और मेला का स्वरूप लगातार विस्तृत होता गया है. इस साल पिछले वर्ष की तुलना में जगह बड़ी की गई है पर आलम यह है कि भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. पूजनोत्सव के दूसरे दिन से ही गणपति महोत्सव में लोगों का हुजुम उमड़ने लगा है. सुबह से देर रात तक पूजा पंडाल श्रद्धालुओं की भीड़ से खचाखच भरा रहता है जिससे गुलबाबाग पूर्ण रूप से बुद्धि के दाता महागणपति के भक्ति में सराबोर हो गया है.वक्त का तकाजा है ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव
गुलाबबाग का गणपति महोत्सव न केवल पूर्णिया शहर बल्कि पड़ोसी जिलों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन गया है. यही वजह है कि यहां दोपहर के बाद पूरी भीड़ उमड़ पड़ती है और मुख्य सड़क पर वाहनों की श्रृंखला लग लग जाती है. इससे दो दिनों से यहां दोपहर से देर शाम तक जाम की समस्या खड़ी हो जाती है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि मेला और महोत्सव के दौरान कम से कम खुश्कीबाग फ्लाइओवर से गुलाबबाग जीरोमाईल चौक के बीच बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए रुट परिवर्तन किए जाने की पहल होनी चाहिए. इसके लिए लोगों ने प्रशासन से मांग भी की है.
—————————महोत्सव को देखने पहुंचे डीएम, मेला का लिया जायजा
पूर्णिया. जिलाधिकारी कुंदन कुमार परिवार के साथ गुलाबबाग पहुंचे और भगवान गणेश का दर्शन कर मेला का जायजा लिया. बीते रविवार की देर शाम जिलाधिकारी श्री कुमार ने परिवार के साथ बाबा गणेश की पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण कर जिले मे सुख-शांति के लिए प्रार्थना की. जिलाधिकारी श्री कुमार ने मेला की व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जाहिर की. इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान ने जिलाधिकारी को बाबा गणेश की प्रतिमा भेट की. जिलाधिकारी के साथ एसडीपीओ पुष्कर कुमार भी मौजूद थे. इस दौरान मेला कमेटी के की ओर से सुनील सन्नी,भरत कुमार भगत,संजय सिंह,कन्हैया चौधरी,पकंज सिंह,अनिल शर्मा,दिलीप पोद्दार,शंकर जायसवाल, अंसार अहमद, मोनू मंडल, रवि गुप्ता, सूरज चौधरी आदि सदस्य उपस्थित थे.फोटो. 9 पूर्णिया 6- भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते डीएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है