गुलाबबाग: लक्ष्मी के आंगन में सजा है भगवान गणपति बप्पा का दरबार

लक्ष्मी के आंगन में बुद्धि के अधिष्ठाता देव भगवान गणपति का दरबार अब पूरी तरह सज गया है जहां हर कोई आस्था और निष्ठा के साथ मत्था टेक रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 6:43 PM

दर्शन के लिए हर रोज लग रहा भक्तों का तांता, मेला में उमड़ रही भीड़,

सजा हुआ है भगवान गणपति का दरबार, उत्साह और उल्लास चरम पर,

पूर्णिया. लक्ष्मी के आंगन में बुद्धि के अधिष्ठाता देव भगवान गणपति का दरबार अब पूरी तरह सज गया है जहां हर कोई आस्था और निष्ठा के साथ मत्था टेक रहा है. इस दरबार से अब भक्तों की आस बंध गई है. दरबार की रौनक देख यहां रहने वाले लोग मान रहे हैं व्यावसायिक नगरी गुलाबबाग और समृद्ध होगा. यहां हर साल यह महोत्सव आयोजित होता है. सोमवार को गुलाबबाग के व्यवसायी सुबह ही पूजन स्थल पर जुटे और भगवान गणेश को पुष्पांजलि देकर पूजा-अर्चना की. फिर आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर बाद दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगने लगा. देर शाम तक गुलाबबाग में पूजन का यह स्थल मेला में तब्दील हो गया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा. शाम पांच बजते-बजते गुलाबबाग में उत्सव जैसा नजारा दिखने लगा. चारों तरफ बस लोगों की भीड़ दिख रही थी. खास कर महिलाओं का उत्साह चरम पर था. हर ओर उत्साह और उल्लास. सुनौली चौक से ही वाहनों की कतार नजर आने लगी. इससे आगे वाहनों के कारण बार-बार जाम लग रहा था और लाइन क्लीयर करने के लिए पुलिस के जवान मशक्कत कर रहे थे.

गणपति महोत्सव पर आयोजित किया गया मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेला में जहां खेल तमाशा की व्यवस्था है वहीं प्राचीन कलाकृतियां और चीनी मिट्टी के बर्तन के साथ-साथ विभिन्न तरह के खिलौनों के दुकानें भी सजायी गयी है. बीते रविवार की शाम मेला में अब तक की सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई. इसके कारण एक तरफ जहां मेला के दुकानदारों की जमकर बिक्री हुई वहीं दूसरी ओर ऑटो और टोटो वालों की बल्ले-बल्ले रही. देर शाम गणपति पूजा के मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुलाबबाग के बाल गंगा भारती स्कूल के बच्चों ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version