22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के चार स्थानों पर बनेगा कचरा ट्रांसफर स्टेशन, वायु प्रदूषण में आयेगी कमी

वायु प्रदूषण में आयेगी कमी

पूर्णिया. शहर में कचरा उठान की समस्या के समाधान के लिए नगर निगम क्षेत्र में चार अलग-अलग कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाये जायेंगे. जहां मोहल्ले से कचरे का उठान कर छोटे वाहनों के माध्यम से बड़े वाहनों में ट्रांसफर किया जायेगा. बड़े वाहनों के माध्यम से यह कचरा मुख्य डंपिग जोन में ले जाया जायेगा. इससे न सिर्फ शहर स्वच्छ व सुंदर दिखेगा बल्कि वायु प्रदूषण में भी कमी आयेगी. दरअसल, अभी तक वार्डों से निकलने वाले कचरे को सड़क किनारे डंप किया जाता था या उसे सीधे डंपिंग साइट भेजा जाता था. इससे ढेर सारी परेशानी होती थी. लोग कचरे की ढेर में आग लगा देते थे जिससे अनावश्यक वायु प्रदूषण होता है. इससे बचने के लिए निगर निगम की महापौर विभा कुमारी की पहल पर चार अलग-अलग जगहों पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. निगम ने कचरा ट्रांसफर स्टेशन के लिए चार स्थानों का चयन भी कर लिया है. नगर निगम की ओर से यह कचरा ट्रांसफर स्टेशन निगम क्षेत्र के शिवपुरी, मधुबनी, लाइन बाजार और कोर्ट स्टेशन के आस-पास बनाये जायेंगे.

क्या होंगे इसके फायदे

वर्तमान में शहर में जो कचरा का उठाव होता है, वह सीधे डपिंग साइट भेजा जाता है. वहां जाने में ज्यादा समय लग जाता है. इसके बन जाने से शहर से कचरा उठान के बाद सबसे नजदीकी ट्रांसफर स्टेशन में भेजा जायेगा. वहां से कचरे में रहे प्लास्टिक व अन्य अवशिष्ठ को अलग करने के बाद कचरे को कंप्रेश कर दिया जायेगा. इससे कचरे का उठाव जल्दी-जल्दी होगा. इससे कचरे का ढेर नहीं लग पायेगा और उसमें आग लगाने की नौबत नहीं आयेगी. वर्तमान व्यवस्था के तहत घरों से निकलने वाले कूड़े को रिक्शा से मुहल्लों और सड़कों के किनारे रखा जाता है, इसके बाद दोपहर में ट्रैक्टर या हाइवा से उठाव होता है. ट्रांसफर स्टेशन बन जाने से एक साथ कई सुविधा बढ़ेगी. इतना ही नहीं शहर स्वच्छ व सुंदर दिखेगा.

खूबसूरत दिखेगा ट्रांसफर स्टेशन

ट्रांसफर स्टेशन भी सुंदर दिखेगा और इसके चारों तरफ साफ-सुथरा रहेगा. जानकारी के मुताबिक ट्रांसफर स्टेशन के चारों ओर बाउंड्रीवाल रहेगी. बीच में घर नुमा शेड में ऑटोमेटिक कंपैक्टर रहेगा.ट्रांसफर स्टेशन में जमीन खुली नहीं रहेगी. पूरे स्टेशन में पीसीसी ढलाई और पे-वर्ड ब्लॉक (टाइल्स) लगेगा. ताकि पानी जमा न हो. ट्रांसफर स्टेशन पार्क की तरह दिखेगा. इसके चारों ओर पेड़ पौधे लगाए जाएगें. घर से आने वाला कूड़ा सीधे स्टैटिक्स कंपैक्टर में जमा किया जाएगा. इसके बाद कंपैक्टर को उठा कर डंपिंग यार्ड ले जाया जाएगा.

कहती हैं महापौर

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने और वायु प्रदूषण से बचाव को लेकर शहर में चार अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफर स्टेशन निर्माण होगा. ताकि घर के कचरे को सड़क किनारे या मोहल्ले में डंप न कर के डायरेक्ट ट्रांसफर स्टेशन में जमा होगा. इसके बाद डंपिग जोन में ले जाया जाएगा. ट्रांसफर स्टेशन भी खूबसूरत दिखेगा. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए वे कोई कोर कसर छोड़ेगी. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए वे कृत संकल्पित हैं.

विभा कुमारी, महापौर पूर्णिया

फोटो- 18 पूर्णिया 19- कचरा ट्रांसफर स्टेशन की सांकेतिक तस्वीर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें