शोकाकुल परिजनों को दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा
पूर्णिया नगर निगम
पूर्णिया. पूर्णिया नगर निगम के वार्ड संख्या 33 स्थित चिमनी बाजार जोका जलमरय निवासी मो जाकिर, मो मोजीबुर और मो सुल्तान तीनों परिवारों पर बीती रात दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. कटिहार-पूर्णिया सड़क मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत हो गयी थी. तीनों परिवार के होनहार पुत्रों की असमय मौत हो गयी. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सांसद पप्पू यादव के प्रतिनिधि राजेश यादव के नेतृत्व में टीम पीड़ित परिवारों के घर पहुंची. प्रतिनिधियों ने तीनों मृतक के परिजनों से मुलाकात कर दुख व्यक्त किया. राजेश यादव ने कटिहार के सदर एसडीओ आलोक कुमार से बात कर जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा दो दिनों देने के अंदर देने का आग्रह किया साथ ही परिवारजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. सांसद प्रतिनिधि के साथ राहुल सिंह, मो अतहर, मो शमीम अख्तर, बबलू, मो महबुब, लालू पासवान आदि ने भी दुख की इस घड़ी में परिवारजनों को सांत्वना दी. सांसद प्रतिनिधियों ने कहा कि इस हृदयविदारक दुर्घटना से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा है. फोटो-17 पूर्णिया 5- शोकाकुल परिवार से मिलते सांसद प्रतिनिधि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है