ग्रामीणों को डिजिटल लेनदेन व वित्तीय साक्षरता का दिया मूलमंत्र
श्रीनगर प्रखंड स्थित सिंधिया पंचायत के हरमा टोला में
पूर्णिया. जिले के श्रीनगर प्रखंड स्थित सिंधिया पंचायत के हरमा टोला में वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम जिला अग्रणी प्रबंधक बासुदेव उरांव के दिशानिर्देशों पर किया गया. इस डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता केंद्र, पूर्णिया के वित्तीय साक्षरता सलाहकार (सेवानिवृत्त) मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा ने मुख्य भूमिका निभाई. मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केंद्र, जलालगढ से कुंदन और प्रभात जी की भी सहभागिता रही.अजय कांत झा ने सभी का अभिनंदन और स्वागत करते हुए वित्तीय साक्षरता के मूलमंत्र पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने बताया वित्तीय साक्षरता का अर्थ है पैसे के प्रबंधन के बारे में समझने की क्षमता. वित्तीय जानकारी होने पर हर व्यक्ति अपने धन का उपयोग उचित तरीके से कर सकता है और उचित और प्रभावी फैसले ले सकता है. आगे उन्होंने बताया कि वित्तीय साक्षरता का उद्देश्य है आमदनी, खर्च, बचत, ऋण और निवेश तथा जोखिम से सम्बंधित जानकारी देना. जिससे वित्तीय उत्पादों का सही उपयोग किया जा सके. उन्होंने बचत की आदत को प्रोत्साहित किया और कहा आमदनी से कम खर्च करे. ऋण लेने से पहले जरूर सोचे और बुद्धिमत्तापूर्ण ऋण का इस्तेमाल करे. उपभोग यानी खपत के खर्च को कम से कम करें. बीमा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना द्वारा जोखिम को कम करें. वृद्धावस्था के बारे मे सोचें साथ ही उन्होंने अटल पेंशन योजना में निवेश की सलाह दी और लोगों को डिजिटल लेनदेन के लिए प्रेरित किया और सतर्क रहने की सलाह दी. अपनी गोपनीय जानकारी किसी से शेयर नहीं करने की हिदायत देते हुए किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करने को कहा. सभी ग्रामीणों ने कार्यक्रम पर हर्ष व्यक्त किया. फोटो -6 पूर्णिया 1- वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण एवं अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है