साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

विश्व साइकिल दिवस पर लोगों में साइकिल के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करके पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 8:13 PM

पूर्णिया. विश्व साइकिल दिवस के मौके पर आम लोगों में साइकिल के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल तथा अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण की हिफाजत को लेकर पीडीसीए (पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिस्ट एसोसियेशन) के सदस्यों ने साइकिल चलाकर आम लोगों के बीच जागरूकता का सन्देश दिया. 03 जून सोमवार को संस्थान के सदस्यों ने पूरी तैयारी के साथ स्थानीय आस्था मंदिर के पास से प्रातः 5.30 बजे इस अभियान की शुरुआत की. इस यात्रा में साइकिलिंग एसोसिएशन के सदस्य, स्पोर्ट्समैन, लड़के एवं लड़कियों ने हिस्सा लिया. यह साइकिल यात्रा आस्था मंदिर से निकलकर पंचमुखी मंदिर, रामबाग, सिटी होते हुए पूर्णिया कृषि महाविद्यालय पहुंची जहां प्रिंसिपल डॉ. पारसनाथ, पंकज कुमार तथा अनिल कुमार एवं कई छात्रों ने मिलकर साइकिलिस्टों का स्वागत किया. इस मौके पर डॉ. पारसनाथ ने कहा कि साइकिलिंग कर हम प्रकृति तथा स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं जिसमें पूर्णिया साइकिलिंग एसोसिएशन लगातार अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है. कृषि महाविद्यालय से निकलकर यह साइकिलिंग यात्रा पुनः सिटी, खुश्कीबाग होते हुए रानीपतरा से आगे टोल प्लाजा तक गई फिर वहां से वापस पूर्णिया लौट आई. इस दौरान लगभग 41 किलोमीटर की यात्रा की गयी. मौके पर सुरेंद्र कुमार सरोज, नंदकिशोर सिंह, डॉ राकेश शर्मा, डॉ सुजीत मिश्रा, डॉ अंगद चौधरी, डॉ आलोक कुमार, नवीन सिंह, राजू झा, सुबोध कुमार, आलोक, अनिल, सुनील लोहिया, प्रियांशु दत्त, राजीव सिंह, राकेश राजपूत, निशित कुमार, सचिन साह, रितिक राज, सेजल गुप्ता, पल्लवी कुमारी, तौफिक आलम, राणा प्रताप सिंह, विजय शंकर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version