गायत्री ज्योति कलश रथ का हुआ भव्य स्वागत, नगर भ्रमण में उमड़े श्रद्धालु
नगर भ्रमण में उमड़े श्रद्धालु
जलालगढ़. अखिल विश्व गायत्री ज्योति कलश रथ के शुक्रवार को जलालगढ़ पहुंचने पर गायत्री परिवार ने भव्य स्वागत किया . मौके पर बस स्टैंड के समीप सार्वजनिक मां संतोषी मंदिर के प्रांगण में गायत्री परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में दिव्य अखंड ज्योति रथ के स्वागत में मौजूद रहे. वहीं रथ को मंदिर से जलालगढ़ बाजार सहित आसपास के मोहल्ले में भ्रमण कराया गया. इस दौरान महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति कलश को धूप दीप एवं पुष्प आरती दिखाकर अपने सुख समृद्धि और शांति के लिए पूजा अर्चना की. इस दौरान गायत्री मंत्र से माहौल भक्तिमय हो गया. मौके पर संयोजक संजय चौधरी ने बताया कि माता भगवती शर्मा का आगामी वर्ष 2026 में बसंत पंचमी के दिन जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जायेगा. इसी उपलक्ष में यह ज्योति कलश रथ यात्रा निकाली गयी है. जो देश के हर जिले तहसील एवं गांव में जा रही है एवं हर सनातनी लोगों को गायत्री मंत्र के प्रति जागरूक किया जा रहा है. कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं परिभ्रमण में संजय चौधरी, शुभम उर्फ दुर्गेश, संतोष साह, बसंत वर्मा, अमित चौधरी, गोविंद शर्मा, प्रवीण चौधरी, गंगा ऋषि, संजीव झा, अशोक चौधरी, जयकिशन राय, विद्यानंद ठाकुर, दीनानाथ साह, किरण देवी, रिंकी देवी, राजकुमार केशरी, मनोज विश्वास, राजेश मंडल, कसबा गायत्री परिवार के श्रवण कुमार आर्य, कमल किशोर, इंदु देवी आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है