15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमौर में कटावग्रस्त अप्रोच पथ का कराएं गुणवत्तापूर्ण मरम्मत : डीएम

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

पूर्णिया. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने जिले के बायसी अनुमंडल के इलाकों में कटाव की सतत निगरानी करने के साथ अमौर प्रखंड के रंगरैया लाल टोली में कटावग्रस्त अप्रोच पथ का गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य कराने का निर्देश बायसी के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया है. जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि नदियों में जल स्तर कम हो रहा है. जल स्तर कम होने के पश्चात कटाव में तेजी आती है. सभी इसके लिए सतत निगरानी के साथ-साथ कटाव की सूचना प्राप्त होने या संभावित कटाव वाले स्थलों पर कटाव रोधी कार्य अविलंब करना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी श्री कुमार आपदा शाखा पूर्णिया के साथ कटावरोधी कार्यों तथा बाढ़ग्रस्त इलाकों के सड़को तथा पूल पुलिया स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया तथा कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग बायसी से कटाव रोधी कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई. जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता,बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया को सभी कटाव रोधी कार्यों की उच्च गुणवत्ता मेंटेन करने का निर्देश दिया गया. प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि संभावित कटाव वाले स्थलों पर लगातार निगरानी तथा फोटोग्राफी करना सुनिश्चित करें.

किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी सड़को तथा पुल पुलियों का स्थलीय निरीक्षण अचूक रूप से कर इसकी लाइन लिस्टिंग करें. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को पूरे जिले में सभी सड़को का योजनाबद्ध तरीके से सैचुरेशन मोड में गुणवातापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी ग्रामीण इलाकों के सड़को को गुणवत्तापूर्ण तरीके से बनाने तथा मरम्मत अवधि की सड़को का संवेदक से मरम्मती का कार्य कराने को कहा. यह हिदायत भी दी कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं है. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन शाखा पूर्णिया, कार्यपालक अभियंता,बाढ़ एवं जल निस्सरण पूर्णिया, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया तथा बायसी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें