14 से 16 करायें यूजी रजिस्ट्रेशन, फिर भरें 17 से 20 तक परीक्षा फॉर्म

स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 के लिए रजिस्ट्रेशन से चूके छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रो. पवन कुमार झा की पहल पर पूर्णिया विवि ने विशेष मौका दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 6:37 PM
an image

पूर्णिया. स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 के लिए रजिस्ट्रेशन से चूके छात्र-छात्राओं को कुलपति प्रो. पवन कुमार झा की पहल पर पूर्णिया विवि ने विशेष मौका दिया है. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके पांडेय ने बताया कि जो यूजी छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाये हैं, वे 14 से 16 तक रजिस्ट्रेशन करायेंगे. इसके बाद 17 से 20 तक वे यूजी प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 का परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि वैसे छात्र जिन्होंने अपना पंजीयन करा लिया है एवं सत्र 2023-27 के फेल या प्रमोटेड छात्र को अंतिम रूप से 11 नवंबर से 13 नवंबर तक ही परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version