Bihar News: आज पूर्णिया में गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा, अररिया और किशनगंज में भी स्वागत की तैयारी

Bihar News: आज पूर्णिया में गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा, अररिया और किशनगंज में भी स्वागत की तैयारी

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 20, 2024 10:39 AM
an image

Bihar News: भाजपा के फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा सीमांचल क्षेत्र में इन दिनों भ्रमण कर रही है. शुक्रवार को भागलपुर से इस यात्रा की उन्होंने शुरुआत की जो शनिवार को कटिहार में भ्रमण करते हुए पूर्णिया पहुंची है. पूर्णिया- कटिहार की सीमा पर गिरिराज सिंह का भव्य स्वागत किया गया. शहर में भी गिरिराज सिंह का गर्मजोशी से स्वागत हुआ और अब पूर्णिया और अररिया होते हुए किशनगंज में यात्रा का समापन होगा.

पूर्णिया में आज निकलेगी शोभायात्रा

पूर्णिया में आज भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.गिरिराज सिंह शनिवार की देर शाम पूर्णिया पहुंच चुके हैं. जहां जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया. भागलपुर और कटिहार की तरह ही पूर्णिया में भी गिरिराज सिंह पद यात्रा करते हुए जिला स्कूल मैदान पहुंचेंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पूर्णिया में हिंदू स्वाभिमान यात्रा संपन्न करके गिरिराज सिंह आज शाम को ही अररिया पहुंचेंगे. सोमवार को हवन के बाद यहां भी शोभायात्रा निकाली जाएगी.

ALSO READ: बिहार में एक और बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, बौद्ध भिक्षु बनकर 10 साल गया में रहा, एयरपोर्ट पर ऐसे धराया…

अररिया में भी आगमन की तैयारी पूरी…

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अररिया आगमन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.यात्रा को भव्य बनाने के लिए पूरे नगर भगवा झंडे, जगह-जगह तोरणद्वार व बड़े पैमाने पर होर्डिंग बैनर लगाया गया है. भागलपुर से चलकर, कटिहार, पूर्णिया के बाद 20 अक्टूबर यानी रविवार की संध्या बेला में यात्रा अररिया जिला मुख्यालय में प्रवेश करेगी. जिसमे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व ध्यान गुरु दीपांकर महाराज मुख्य रूप से शामिल रहेंगे.

किशनगंज में संपन्न होगी यात्रा…

गिरिराज सिंह की यात्रा अररिया के बाद किशनगंज कूच करेगी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कल सोमवार को दोपहर बाद बहादुरगंज पहुंचेंगे.जहां केंद्रीय मंत्री शिवपुरी स्थित शिवमंदिर परिसर में आयोजित पूजा -अर्चना एवं आम लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लेगें. संवाद कार्यक्रम के साथ ही मंदिर परिसर के समीप जगतारण आवास में प्रसाद वितरण कार्यक्रम निर्धारित है. किशनगंज में यात्रा संपन्न हो जाएगी.यात्रा के अररिया जिला समन्वयक प्रवीण कुमार ने कहा कि यह यात्रा का पहला चरण है. इसके उपरांत देशभर में अलग-अलग समय पर यह यात्रा निकाली जायेगी.

Exit mobile version