बालिका प्रोत्साहन राशि का शीघ्र होगा भुगतान : विधायक
मुद्दा विधानसभा में छाया रहा
प्रतिनिधि, बनमनखी. एक लाख से अधिक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को सितंबर 2023 से बंद बालिका प्रोत्साहन राशि का मुद्दा विधानसभा में छाया रहा. बिहार विधानसभा सत्र में तारांकित प्रश्न संख्या शिक्षा 86 के माध्यम से सरकार से पूछा कि मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वर्ष 2023 के बाद स्नातक उत्तीण हजारों छात्राओं को आवेदन करने हेतु पोर्टल नहीं खुला है. इससे हजारों छात्राओं को मिलने वाली 50000 की प्रोत्साहन राशि लंबित है. छात्राओं का लंबित राशि भुगतान करने की मांग सरकार से की गयी. सरकार ने प्रश्न के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत नवनिर्मित पोर्टल पर उत्तीण छात्राओं का प्रकाशित परीक्षाफल अपलोड किया गया है. सरकार ने अपने जवाब में कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल पर परीक्षाफल अपलोड करने के उपरांत छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पोर्टल खोला जाएगा. जांच के उपरांत विभाग के स्तर से प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से पात्र लाभुकों के खाता में अंतरित करने की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी.विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने सरकार का पत्र उपलब्ध कराते हुए उपरोक्त बातों की जानकारी दी . उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बनमनखी के छात्रों ने इस मांग को मेरे समक्ष प्रमुखता से उठाया था. फोटो परिचय:25 पूर्णिया 9- विधायक कृष्ण कुमार ऋषि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है