प्रतिनिधि, अमौर (पूर्णिया). काली बिरनियों के काटने से एक चार वर्षीय बच्ची की जान चली गयी, जबकि मृत बच्ची की मां और बड़े भाई की स्थिति गंभीर है. बेहोशी की हालत में दोनों को आइसीयू में रखा गया है. यह घटना अमौर थाना क्षेत्र के बंगरा मेहदीपूर पंचायत के बनकोरा गांव में हुई. मृतका संजना कुमारी (4) ग्रामवासी मिथिलेश कुमार विश्वास की पुत्री थी. जानकारी के अनुसार, संजना अपने भाई छह वर्षीय जयकांत कुमार एवं अन्य बच्चों के साथ पड़ोस के अशोक मुंशी के दरवाजे पर खेल रही थी. दरवाजे पर एक लीची का पेड़ था जिसमें काला बिरनी का छत्ता लगा हुआ था. खेल-खेल में बच्चों ने लीची पेड़ की टहनियों को हिला दिया जिससे बिरनियों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया. डंक लगने से सभी बच्चे चीखने चिल्लाने लगे. चीख पुकार सुनकर मिथिलेश विश्वास की पत्नी मधु देवी घर से बाहर आकर देखी तो उसके दोनों बेटे-बेटी के शरीर पर असंख्य बिरनी डंक मार रही थी. वह अपने बच्चों के शरीर से बिरनियों को निकालने लगी. इस क्रम में बिरनियों ने उस पर भी हमला बोल दिया. परिजनों ने किसी तरह तीनों को बिरनियों से मुक्त कराया और तीनों को लेकर कसबा अस्पताल पहुंचा .जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों पीड़ितों को पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया.उपचार के दौरान संजना कुमारी की मौत हो गयी .उसके भाई और मां को बेहोशी की हालत में आईसीयू में रखा गया है. मृतका के पिता मिथिलेश कुमार विश्वास ने बताया कि शनिवार की सुबह यह घटना हुई. बेटे व पत्नी अभी भी पीड़ा और कष्ट से जूझ रहे हैं जो आईसीयू में भर्ती है. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. घटना पर पंचायत मुखिया अब्दुल कुद्दुश, सरपंच मो सईद अख्तर, समिति प्रतिनिधि अनवारूल हक, युवा जदयू जिला महासचिव नवीन कुमार आदि ने अपनी संवेदना व्यक्त की है . फोटो. 8 पूर्णिया 21- बिरनी के डंक से घायल महिला व बच्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है