सर्पदंश से बच्ची की इलाज के दौरान मौत
भवानीपुर थानाक्षेत्र के शहीदगंज पंचायत अंतर्गत भंगड़ा गांव का मामला
भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के शहीदगंज पंचायत अंतर्गत भंगड़ा गांव के वार्ड संख्या 10 में 8 वर्षीय बच्ची की सांप काटने से मौत हो गयी. बच्ची बुधवार की सुबह 8 दरवाजे के पास बने जलावन घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान सर्पदंश की स्थिति काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर लाया गया जिसका इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रिजवान द्वारा किया जा रहा था . इलाज के काम में ही उसकी मौत हो गयी. मृतका अंजली खातून कटिहार जिला के सेमापुर निवासी स्वर्गीय आजाद की पुत्री थी. अंजलि के माता-पिता कुछ दिन पूर्व ही चल बसे थे. अंजलि अपने ननिहाल भांगड़ा में नाना ननकू के पास रहती थी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रिजवान ने बताया कि एवीएस स्नेक बाइट की 30 वाइल दवा दी गयी लेकिन जहर काफी शरीर में फैलने के कारण उसकी मौत हो गयी. फोटो. 10 पूर्णिया 40- डॉ रिजवान एवं एएनएम द्वारा इलाज करते हुए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है