लक्ष्मीपुर गांव में अगलगी में बच्ची की झुलसने से मौत, 17 परिवारों के घर जले
अगलगी में दो महिलाएं भी हुईं गंभीर रूप से जख्मी
जिले के बीकोठी प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के वार्ड आठ लक्ष्मीपुर गांव में खाना बनाने के दौरान लगी आग में 17 परिवारों के घर जल गये. वहीं आग की चपेट में आने से एक बच्ची की झुलसने से मौत हो गयी. दो महिला गंभीर रूप से झुलस गयी जिनका पीएचसी में इलाज चल रहा है. मृतका नंदनी कुमारी (5) मालिक पासवान की बेटी थी. झुलसने से घायलों में कारी देवी पति बौधि पासवान तथा छथिया देवी पति परमानंद पासवान शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात्रि परमानंद पासवान की पुत्री की शादी हुई थी. विवाह के लिए बने पंडाल में कुर्सी व अन्य उपस्कर रखा हुआ था. सोमवार दोपहर खाना बनाने दौरान एक घर से उठी आग ने पंडाल को चपेट में ले लिया. पंडाल व उपस्कर धू धू कर जलने लगे. जबतक लोग संभल पाते, आग एक के बाद एक घर को आगोश में लेती चली गयी. देखते ही देखते बस्ती के सत्रह परिवार के घर और उसमें रखा अनाज, सामान, जेवरात, नगद सहित सारा सामान एवं तीन मोटरसाइकिल जलकर राख हो गयी. घटना की सूचना के बाद धमदाहा से दो दमकल गाड़ियों से पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग में जल जाने से नंदनी कुमारी की मौत हो गयी. वहीं कारी देवी व छथिया देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. आग बुझाने के प्रयास में टीन गिरने से सरिता देवी पति रामदयाल पासवान का दायां पैर कट गया .आग लगने की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, रघुवंशनगर थानाध्यक्ष आंनद कुमार,अचंलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा, हल्का कर्मचारी शब्बीर, पूर्व मुखिया मिथिलेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली. राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने भी अग्निपीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना दी. फोटो. 29 पूर्णिया 37- अगलगी की घटना में जला घर. 38- घटना के बाद पहुंचे पदाधिकारी. 39- आग बुझाते दमकलकर्मी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है