अमौर. अमौर थानाक्षेत्र के मच्छट्टा पंचायत के कोचका किशनपुर वार्ड नंबर सात में रविवार को परमान नदी में में बच्ची डूब गयी. उसकी तलाश जारी है. एसडीआरएफ की टीम सोमवार को सुबह पहुंचेगी. पंचायत समिति सदस्य मो तारिक आलम, कुर्बान अली, मो मोइज आलम ने बताया कि मच्छट्टा पंचायत के कोचका किशनपुर वार्ड नंबर सात में असगर अली की 10 वर्षीय बेटी साहजिया परवीन परमान नदी किनारे बच्चों के साथ गयी थी. इसी क्रम में पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गयी और तेज बहाव होने के कारण नदी में डूब गयी. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी कोई पता नहीं चला. इसकी सूचना अमौर सीओ सुधांशु मधुकर, अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को दी गयी. सूचना मिलने के पश्चात राजस्व कर्मचारी मेंटू कुमार, कौशल कुमार एवं एएसआई अमौर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे. अंचलाधिकारी सुधांशु मधुकर ने बताया कि मामले को लेकर संबंधित राजस्व कर्मचारी को जांच हेतु भेजा गया है. एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी है. परिजनों द्वारा खोजबीन जारी थी. फोटो. 23 पूर्णिया 17-नदी किनारे खोजबीन करते लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है