घर से बाहर निकलते ही बाइक की चपेट में आयी बच्ची, रेफर

भवानीपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के सिंघियान सुंदर वार्ड संख्या 11 के 3 वर्षीय बच्ची की बाइक की ठोकर से जांघ की हड्डी टूट गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:09 PM

भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के सिंघियान सुंदर वार्ड संख्या 11 के 3 वर्षीय बच्ची की बाइक की ठोकर से जांघ की हड्डी टूट गयी. घटना रविवार के ढाइ बजे की है .सिंघियान सुंदर निवासी प्रदीप मंडल की 3 वर्षीय पुत्री घर के सामने से सड़क पार कर रही थी .भवानीपुर की ओर से तेज गति से आ रहा बाइक सवार ठोकर मार कर फरार हो गया. ठोकर लगते ही बच्ची गिर गयी. परिवार के सदस्य द्वारा इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर एस के चौधरी द्वारा प्राथमिकी इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चौधरी ने बताया एक्स-रे कराने के बाद पता चला कि बच्ची के जांघ की हड्डी टूट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version