प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या, बेर के पेड़ से लटका मिला शव
कारी कोसी के झौवारी घाट पर रविवार की सुबह बेर के पेड़ से लटका एक 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी
केनगर. कृत्यानंदनगर रेलवे स्टेशन से पूरब कारी कोसी के झौवारी घाट पर रविवार की सुबह बेर के पेड़ से लटका एक 20 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका परिजनों ने जतायी है. मृतका रूबी खातून परोरा पंचायत के वार्ड चार बादर चौक निवासी मो इसराफिल की पुत्री थी. घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष आर्य पृथ्वी नायडू ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को परिजन अपने घर लेकर चले गये थे और उसे स्नान भी करवा दिया था. बावजूद एफएसएल की टीम को बुलाकर शव एवं घटनास्थल की पूरी बारीकी से जांच करवायी गयी है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, पेड़ से लटका शव मिलने पर देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोग जमा हो गये. लोगों ने मृत युवती के पेड़ में दुपट्टा से लटके शव के फोटो सोशल मीडिया में शेयर किये. मृत युवती के परिजन सोशल मीडिया में फोटो देखकर झौवारी घाट पहुंचे तथा शव की शिनाख्त की. परिजनों ने बताया कि मृतका रूबी खातून परोरा पंचायत के वार्ड 4 बादर चौक निवासी मो इसराफिल की पुत्री थी. मो इसराफिल ने बताया कि बीते शनिवार की सुबह करीब 10 बजे रूबी खातून अपने घर में किसी को कुछ बताए बगैर ही कहीं चली गई थी. जब वह दोपहर बाद तक नहीं आई तो उसकी खोजबीन करने लगे. सुबह सोशल मीडिया पर पुत्री की मौत का पता चला. उन्होंने बताया रूबी का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आशंका जतायी कि उसी लड़के ने घटना को अंजाम दिया. 29- जांच करते पुलिस अधिकारी एवं एफएसएल टीम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है