भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के वार्ड संख्या 01 में प्राथमिक विद्यालय सर्कल टोला की वर्ग 4 की छात्रा उमसभरी गर्मी के कारण वर्ग में ही शनिवार को बेहोश हो गयी. छात्रा को इलाज के लिए विद्यालय के शिक्षक नवीन कुमार पासवान सीएचसी भवानीपुर लेकर आये. छात्रा का इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर स्नेहा कुमारी, जीएनएम कृष्णा कुमारी ,फार्मासिस्ट कामता प्रसाद ने किया. छात्रा आशा कुमारी 11 वर्ष सर्कल टोला निवासी करमचंद मंडल की पुत्री बतायी गयी. परिजन ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति आज भी वह घर से खाना खाकर विद्यालय पढ़ने गयी थी. शिक्षक नवीन कुमार पासवान ने बताया कि कक्षा में शिक्षक द्वारा पठन-पाठन का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान छात्रा एकाएक बेहोश होकर गिर गयी. इलाज कर रही डॉक्टर स्नेहा कुमारी ने बताया कि छात्रा खतरे से बाहर है. इलाज किया जा रहा है. ठीक होते ही घर भेज दिया जाएगा. फोटो – 27 पूर्णिया 25- इलाज करते डॉक्टर एवं अन्य कर्मी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है