झपट्टामार से मोबाइल बचाने के चक्कर में चलती ऑटो से गिरी छात्रा

झपट्टामार बाइकर्स से अपना मोबाइल फोन बचाने में हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 7:01 PM

पूर्णिया. झपट्टामार बाइकर्स से अपना मोबाइल फोन बचाने के चक्कर में ऑटो पर सवार एक छात्रा अपना संतुलन खो बीच सड़क पर ही गिर गयी. जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त ऑटो की गति काफी तेज थी जिस वजह से छात्रा को सर पर चोट आई और पीछे के हिस्से में सूजन आ गयी. इस घटना के बाद उसी ऑटो में सवार युवक ने आनन फानन में उसे जीएमसीएच पहुंचाया जहां उक्त घायल छात्रा का चिकित्सक ने इलाज किया. घायल छात्रा पल्लवी ने बताया कि आगामी परीक्षा को लेकर वो अपने गांव जलालगढ़ से एक ऑटो द्वारा लॉ कॉलेज के निकट अपने लॉज आ रही थी. इसी दौरान शहर के कप्तानपुल को पार करते ही उसके मोबाइल पर किसी का रिंग आया जिसे देखने के क्रम में बगल से गुजर रहे बाईक पर सवार दो युवकों ने मोबाइल को छीनने का प्रयास किया. मोबाइल पर जोर की पकड़ रहने की वजह से बाईक के पीछे बैठे युवक ने उसका हाथ पकड़ कर मोबाइल छीनने की कोशिश की फिर भी उसे सफलता नहीं मिली. इसी दौरान छात्रा असंतुलित होकर चलती ऑटो से सीधे सड़क पर आ गिरी. हालांकि उसका मोबाइल तो बच गया लेकिन उसके सर के पिछले भाग में गहरी चोट लगी. यह भी महज संयोग ही रहा कि पीछे से कोई बड़ी गाडी नहीं आ रही थी अन्यथा बहुत बड़ी घटना हो सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version