पांच साल में 10 लाख नौकरी का वायदा पर दे रहे 12.33 लाख : नीतीश
रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने किया चुनावी सभा
रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने किया चुनावी सभा
रूपौली (पूर्णिया). रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को उच्च विद्यालय रूपौली में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने पांच साल में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वायदा किया था. अगले साल 10 लाख से कहीं ज्यादा 12.33 लाख नौकरी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, महिला सशक्तिकरण समेत सभी क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की याद दिलायी और साफ कहा कि हम हमेशा काम करते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में हिंदू-मुस्लिम के झगड़े समाप्त करा सौहार्द का माहौल कायम किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में जातीय गणना करायी. आरक्षण की सीमा भी बढ़ायी. अगड़े-पिछड़े सभी गरीब परिवारों के लिए कार्य किया जा रहा है. सभा को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री संजय झा, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, मंत्री विजय चौधरी, प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री लेशी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, मंत्री मदन सहनी, सांसद दिलेश्वर कामत, मंत्री रेणु देवी, मंत्री शीला मंडल, पूर्व जिप अध्यक्ष क्रांति देवी, जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता रूपौली मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने की. मंच संचालन जदयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार कर रहे थे. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार हेलीकाप्टर से पूर्णिया पहुंचे. मौसम साफ नहीं होने की वजह से वे सड़क मार्ग से सभास्थल पहुंचे.लालू पर नीतीश ने साधा निशाना
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का नाम लिये बगैर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे लिए बिहार ही परिवार है. और वे जो नौ-नौ पैदा कर लिये, उनके लिए बस उतना ही परिवार है. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब बिहार में शाम के बाद लोग घरों से निकलने में डरते थे. कहीं सड़क नहीं थी. आज सभी क्षेत्र में सभी जाति, धर्म और वर्ग के लिए काम हो रहा है. ————यूपी-बंगाल में चूके पर बिहार में 75 फीसदी लाये : सम्राट चौधरी
रूपौली (पूर्णिया). रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को उच्च विद्यालय रूपौली में आयोजित जनसभा में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी-बंगाल में भले ही हम चूक गये पर बिहार में हम 40 में 75 फीसदी लेकर आये. उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति लूडो के 99 अंक जैसी हो गयी है. जैसे ही काल डंसेगा वैसे ही सीधा एक पर सिमट जायेगी.————————-
सीएम सबके लिए सोचते हैं: संजय झा
रूपौली (पूर्णिया). रूपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को उच्च विद्यालय रूपौली में आयोजित जनसभा में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 40 मे एनडीए गठबंधन ने 30 जीते. ताती, ततमा को एससीएसटी में आरक्षण, बिहार में जातीय जनगणना में 94 लाख गरीबों को लाभ दिया गया. मुख्यमंत्री जी का पूरा बिहार परिवार है. सबके लिये सोचते हैं. केन्द्र सरकार में मंत्रालय की बात हुई तो दो मत्रालय जदयू को मिला. उसमें जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे को शामिल किया गया.फोटो. 6 पूर्णिया 9-रुपौली में चुनावी सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है