14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे दिन ठप रही जीएमसीएच की ओपीडी सेवा, मरीज रहे बेहाल

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज

पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में बुधवार को इलाज के सिलसिले में पहुंचने वाले मरीजों को बैरंग ही वापस लौटना पडा. वही कई मरीज अपनी जांच रिपोर्ट लेकर ओपीडी में इधर उधर भटकते नजर आये. कुछ मरीज इस आस में भी प्रतीक्षा हॉल में कुर्सियों पर काफी देर तक बैठे रहे कि शायद चिकित्सक अपने कमरे में आकर मरीजों को देखना शुरू कर दें लेकिन उन्हें भी निराशा ही हाथ लगी. दरअसल बीते दिनों कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में बुधवार को जीएमसीएच के चिकित्सकों ने राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत एक दिन के लिए ओपीडी सेवा का वहिष्कार करने का निर्णय लिया था. इस वजह से ओपीडी अंतर्गत उनकी सेवाएं पूर्ण रूप से बाधित रहीं. इस वजह से आनेवाले मरीजों को भारी परेशानी हुई उन सभी को बगैर इलाज के ही वापस लौटना पडा. दूसरी ओर इमरजेंसी सेवा, मैटरनिटी वार्ड, पैथोलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सिटीस्कैन, टीकाकरण सेवाएं पूर्व की तरह ही जारी रहीं. ओपीडी में लगभग पूरे दिन मरीजों का आना और जाना लगा ही रहा. बताते चलें कि जिले में मेडिकल कॉलेज के शुरू हो जाने से न केवल पूर्णिया बल्कि कई अन्य आसपास के जिलों से भी प्रत्येक दिन मरीजों के आने का सिलसिला जारी रहता है. एक आंकड़े के मुताबिक़ जीएमसीएच के ओपीडी में प्रत्येक दिन करीब 1,000 से लेकर 1,500 तक मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते हैं.

बोले मरीज

सीने में दर्द की समस्या है पैर में भी सूजन है कल डॉक्टर ने खून जांच को कहा था आज रिपोर्ट लेकर आये हैं तो ओपीडी में हड़ताल है. कल भी 15 अगस्त की छुट्टी ही होगी. अब फिर किसी दुसरे दिन आना होगा.

विवेकानंद यादव, मरंगा निवासी

फोटो. 14 पूर्णिया 5

अपने साला को लेकर आया हूं दोनों को हड्डी से सम्बंधित परेशानी है. मालूम हुआ कि सरकारी अस्पताल में बेहतर सुविधा मिल रही है इसलिए आये तो अब यहां आज हड़ताल है. अब दूसरे दिन आयेंगे.

मो. जुबैर, डगरुआ

फोटो. 14 पूर्णिया 6

पूरे शरीर में नस खींचता है और दर्द की भी शिकायत है. बड़ी मुश्किल से आज किसी तरह जीएमसीएच आये थे अब दो दिन बंद ही है तो परेशानी बढ़ गयी. घर में भी उलझन है अब अगले सप्ताह ही आना संभव हो सकेगा.

मारुती मिश्रा, स्थानीय

फोटो. 14 पूर्णिया 7पत्नी को लेकर आये थे. गिरने से चोट आई है. एक्सरे भी करवा लिए हैं लेकिन अब दिखाएंगे किसे डॉक्टर तो स्ट्राइक पर हैं. दवा मिल रही है लेकिन कोई डॉक्टर लिखेंगे तभी तो लेंगे. दर्द से बहत परेशान हैं वो.

संदीप कुमार, मधुबनी

फोटो. 14 पूर्णिया 8

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें