बकरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, सात बकरी बरामद, आरोपित गिरफ्तार
आरोपित गिरफ्तार
भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के लाठी पंचायत के रायपुरा गांव से बकरी चोरी मामले में सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने चोरी की गयी बकरी के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया . जानकारी के अनुसार, शहीदगंज पंचायत के शहीदगंज गांव के वार्ड संख्या चार निवासी मोहम्मद ओवैस अहमद अपने एक साथी रुपौली थानांतर्गत कदम टोला निवासी मोहम्मद मुजफ्फर के साथ स्प्लेंडर बाइक पर रायपुरा गांव से बाइक पर बकरी लेकर भागने में सफल रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष श्री कुमार आसपास के गांव में सीसीटीवी फुटेज की जानकारी प्राप्त करने लगे. इसी क्रम में बरहरी गांव में लगे सीसीटीवी में बाइक से बकरी लेकर भाग रहे आरोपितों का फुटेज मिला. इसके आधार पर जब चोरों की पहचान के बाद ओवेश अहमद उर्फ मिट्ठू की गिरफ्तारी उसके घर शहीदगंज से की गयी. उसकी निशानदेही पर रुपौली थानाक्षेत्र के कदमटोला मोहम्मद मुजफ्फर के घर पर छापामारी की गयी तो उसके घर से सात बकरी बरामद हुई. लेकिन पुलिस को देखते ही मुजफ्फर भाग निकला. मुजफ्फर के घर से चोरी की सभी बकरी को पुलिस की अभिरक्षा में थाना लाया गया. गिरफ्तार ओवेश अहमद उर्फ मिट्ठू ने पुलिस को बताया कि बकरी चोरी करने का हम लोगों का एक गिरोह है हम लोग के गिरोह के सभी लोग बकरी चुरा कर मुजफ्फर के घर पर रखते हैं और बकरी जमा होने पर उसे ले जाकर बाहर बेचते हैं. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि कांड अंकित कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. फोटो. 21 पूर्णिया 13- गिरफ्तार आरोपित 14- सीसीटीवी फुटेज पर बकरी ले जाते हुए फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है