मनुष्य शरीर में ही होती है परमात्मा की प्राप्ति : स्वामी चतुरानंद जी महाराज
स्वामी चतुरानंद जी महाराज बोले
पूर्णिया. बिना परमात्मा की भक्ति से जीव का कल्याण नहीं हो सकता है. मनुष्य शरीर में ही परमात्मा की प्राप्त होती है. संत महात्मा कहते हैं कि मानव शरीर देव दुलर्भ है. ईश्वर की असीम कृपा के बाद मानव शरीर मिलता है. अगर हम ईश्वर भजन नहीं करेगे तो पुन: 84 लाख योनियो में भटकतें रहेगें. उन्होंने कहा कि गुरू के बताये मार्ग पर चलकर और नियमित ध्यान साधना करने से कल्याण संभव है. संतमत सत्संग के आचार्य स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने ये बातें शहर के गुलाबबाग स्थित चंदननगर में आयोजित दो दिवसीय सत्संग के समापन के अवसर पर अपने प्रवचन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि संतमहात्मा सभी मानव को आगाह करते हैं कि समय गया फिरता नहीं झट ही करो निज काम जो बीता सो बीत गया अब हूं गहो गुरू नाम। यानी पल-पल समय बीत रहा है. झट ही अपना काम करो यानी परमात्मा की भक्ति करो. अगर परमात्मा की भक्ति नहीं करेगे तो मनुष्य शरीर पाने की सार्थकता नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पंच पाप झूठ, चोरी ,व्यभिचार, नशा, हिंसा से लोगों को बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सब ज्ञान बिना गुरू की कृपा से नहीं होगी. इसके लिए गुरू करना होगा. स्वामी चतुरानंद जी महाराज ने बताया कि ज्ञान के अभाव में मनुष्य पशुतुल्य है. उन्होंने कहा कि ज्ञान दो प्रकार के होते हैं. एक भौतिक ज्ञान एवं दूसरा आध्यात्मिक ज्ञान.भौतिक ज्ञान से संसार चलाने की कला आपको आएगी. लेकिन आध्यात्मिक ज्ञान से आपको आत्मज्ञान की प्राप्ति होगी. उन्होंने कहा कि परमात्मा सर्व शक्तिमान हैं. कर्ता के बिना क्रिया नहीं हो सकती है. जिस शक्ति से मन मनन करता है वह विराट हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्य का शरीर देव दुर्लभ है. इसी शरीर में परमात्मा की प्राप्ति होती है. परमात्मा के पास जाने का एक ही रास्ता है वह है ध्यान योग की क्रिया. शरीर में ही परमात्मा रहते हैं. परमात्मा का मंदिर शरीर है. लोग नकली मंदिर,मस्जिद में लगे हुए हैं. इस मौके पर मणियारपुर से आए पूज्य माधवानंद जी महाराज,पूज्य सुधीर बाबा,पूज्य निरंजन बाबा, पूज्य लाल बाबा आदि संतमहात्मा ईश्वर प्राप्ति पर विस्तार से प्रवचन दिया. इस मौके पर वीरेन्द्र साह,सोपाल साह, पवन कुमार पोद्दार, लाला प्रसाद रजक,राजकुमार भगत, रविन्द्र साह,उमेश जायसवाल, अभय मल्लिक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालूभक्त उपस्थित थे. फोटो-. 8 पूर्णिया 1- सत्संग में प्रवचन देते स्वामी चतुरानंद जी महाराज.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है