बाइक सवार बदमाशों ने वृद्ध महिला से सोने की चेन छीन हुआ फरार
घटना सोमवार को केहाट थाना क्षेत्र के विशेषरैय्या गोलंबर के पास हुई
पूर्णिया. बाइक सवार बदमाशों ने टोटो पर सवार एक वृद्ध महिला का सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. घटना सोमवार को केहाट थाना क्षेत्र के विशेषरैय्या गोलंबर के पास हुई. पीड़ित महिला का नाम सोना देवी है और वह नवरतन हाता में रहती है. घटना के संबंध में महिला ने बताया कि भूतनाथ मंदिर के पास उसके बेटी दामाद रहते हैं, जिससे मिलने वह गयी थी. जहां से वह एक टोटो में बैठकर घर लौट रही थी. इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक उसके पास आया और झपट्टा मार कर उसके गले से सोने के सोने की चेन छीनकर पंचमुखी मंदिर की ओर तेजी से भाग गया. उन्होंने बताया कि छीनी गयी सोने की चेन का मूल्य करीब 1.75 लाख था. वह 18 वर्ष पूर्व इसे खरीदी थी. घटना को लेकर पीड़िता द्वारा केहाट थाना में आवेदन दिया जा रहा है. दो बाइक की टक्कर में चार घायल धमदाहा. दो बाइक की आमने- सामने की टक्कर में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के पूर्णिया- धमदाहा स्टेट हाइवे पर चंडी स्थान के समीप हुई. घायलों की पहचान बेला गोबिंद निवासी मंजय कुमार ,दरगाह निवासी तख़्सिन, चंपावती निवासी कुमोद कुमार ,दरगहा निवासी मुन्नी खातून के रूप में हुई है सभी घायलों को स्थानीय लोगों व एम्बुलेंस की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया रेफर किया गया. दुकान से बाइक की चोरी धमदाहा. मुख्य चौराहा पर स्थित फल दुकान के सामने से उक्त दुकानदार की बाइक चोरी हो गयी. पीड़ित फल दुकानदार पंकज सिंह ने बताया कि रोज की तरह सोमवार को अपनी दुकान के सामने बाइक लगाया. इसी दौरान दुकान पर आए एक ग्राहक को सामान देने लगा तभी अज्ञात चोर के द्वारा मेरी हीरो ग्लैमर बाइक संख्या बी आर 11एक्स 1171 चोरी कर ली. घटना के बाद पीड़ित ने धमदाहा थाने में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है