10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवानीपुर बाजार में महिला के गले से सोने का चेन झपटा

लोहार पट्टी के पास एक बाइक पर बैठे दो उचक्कों ने चेन झपट लिया

भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर मुख्य बाजार स्थित बलदेव मध्य विद्यालय भवानीपुर से बस स्टैंड जाने वाली मुख्य सड़क के बीच बाजार में मंगलवार को 11 बजे दिन में अपाचे बाइक पर सवार दो उचक्कों ने बाजार की ओर से आ रही महिला के गले से सोने की एक लाख कीमत की चेन झपट भाग गये. जानकारी के अनुसार बरहरी निवासी स्वर्गीय तपेंद्र यादव की पत्नी मीरा देवी पूर्णिया से भवानीपुर बस स्टैंड पहुंची. जहां से वह पैदल बाजार की ओर चल दी. बलदेव मध्य विद्यालय से भवानीपुर बस स्टैंड जाने वाली मुख्य सड़क के लोहार पट्टी के पास एक बाइक पर बैठे दो उचक्कों ने चेन झपट लिया. महिला चिल्लाते रही तब तक बाइक सवार भागने में सफल रहा . महिला को चिल्लाते देख आसपास के लोग जमा हो गए. सीसीटीवी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बाइक पर बैठे पीछे के लड़के ने झपट्टा मारकर उसके गले से चेन छीन लिया .घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक शंभू प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. पीड़ित महिला के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. तत्काल सूचना पर अनुसंधान जारी है .जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर किया जाएगा. फोटो. 28 पूर्णिया 23- पीड़ित महिला मीरा देवी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें