पान दुकान से नकद समेत सामान की हुई चोरी
प्रखंड के एन एच 107 स्थित खुटहरी चौक पर अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया.
बनमनखी. प्रखंड के एन एच 107 स्थित खुटहरी चौक पर अज्ञात चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया. लेकिन किराना दुकान में मजबूत शटर लगे होने से चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाया. परंतु खुटहरी चौक स्थित ब्रजेश पान भंडार में बीती रात अज्ञात चोरों ने बंद दुकान का जंजीर तोड़ कर चोरी कर ली. पान दुकानदार ब्रजेश कुमार ने बताया कि रविवार रात्रि 9 बजे तक दुकान बंद करके अपने घर चला गया था. सोमवार सुबह चौक पर लोगों ने फोन पर सूचना दी कि उसकी दुकान का जंजीर टूटा हुआ है. सूचना पर खुटहरी चौक दुकान पर पहुंचे और देखा कि दुकान का जंजीर टूटा हुआ है. दुकान के अंदर में रखे फ्रिज तोड़ा हुआ है. खटाल में सजे सभी कीमती सामान की चोरी हो गई थी. दराज में रखे लगभग 2000 हजार रुपये भी चोरी हुई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है