गोपाल यादुका हत्याकांड: बिहार के पूर्णिया में हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने सरेंडर कर दिया है. अवधेश मंडल हत्याकांड में नाम आने से फरार चल रहा था. बीते 25 जून को कोर्ट ने बाप-बेटे के ख़िलाफ़ वारंट जारी किया था. जिसमें बेटा राजा मंडल अभी भी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस अभी भी जुटी है.
दो जून को व्यवसायी की हत्या हुयी थी
पूर्णिया जिले के भवानीपुर बाजार में गत 2 जून को दिन दहाड़े बदमाशों ने हार्डवेयर व्यवसायी गोपाल यादुका (55) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना उस समय घटी थी जब वे अपने आवास सह प्रतिष्ठान के बाहर बरामदे पर बैठे थे. बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने कुर्सी पर बैठे व्यवसायी को कनपट्टी में हथियार सटा कर गोली मारी थी और तेजी से भाग निकले थे. गोली से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए पूर्णिया लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना में शामिल आरोपी से पूछताछ में बाप-बेटे का नाम आया था
इस घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी विकास कुमार, ब्रजेश यादव, संजय भगत और विशाल राय को 48 घंटे की रिमांड पर लिया था. भवानीपुर थाने में लगातार कई घंटों तक इनसे पूछताछ होती रही. पूर्णिया डीआईजी विकास कुमार और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा खुद मौजूद रहे. इसी दौरान हत्याकांड में दोनों बाप-बेटे का नाम सामने आया था. हत्याकांड की जांच में यह बात सामने आई थी कि बीमा भारती के बेटे राजा मंडल ने हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी.
Also Read: नवादा में बैंक कर्मचारी के घर में 32 लाख की चोरी, पुलिस की टीम जांच में जुटी
25 जून को दोनो के खिलाफ वारंट जारी हुआ था
इस घटना के बाद अदालत ने 25 जून को गोपाल यदुका हत्याकांड में रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल एवं पुत्र के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था. जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. अब सोमवार को अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. वहीं इस मामले में बीमा भारती का बेटा राजा मंडल अभी भी फरार चल रहा है.