25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहिप के गढ़ में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी उत्सव

बनमनखी

प्रतिनिधि, बनमनखी. सिकलीगढ़ धरहरा स्थित गढ़ में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित पूज्य संत भूदेव गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट ने धूमधाम से गोपाष्टमी उत्सव मनाया .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर रविंद्र नारायण सिंह, विहिप के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे एवं विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने संयुक्त रूप से गौ माता की विधि विधानपूर्वक पूजा अर्चना की तथा हरी घास खिलाकर आशीर्वाद लिया.अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि गौशालाएं किसान को प्रशिक्षण देने के लिए तैयार की गई हैं. गाय माता में अस्सी कोटि के देवी देवता मौजूद रहते हैं. इसकी पूजा करने से हम सब सुख समृद्धि प्राप्त करते हैं. विहिप के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आर एन सिंह ने कहा कि गाय के गोबर से विभिन्न तरह की बीमारियां दूर हो जाती हैं. देसी गाय का हम सभी सनातन भाई को पालन पोषण करना चाहिए. वहीं विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि गौ पालन से किसान समृद्ध होंगे. किसान के विकास के लिए बिहार सरकार हमेशा से कार्य करती रही है.इस अवसर पर संत मुरारी दास त्यागी, क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद , काली चरण कंठ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री नागेन्द्र ,प्रांत उपाध्यक्ष रामबालक प्रसाद , शिव शंकर तिवारी , पवन कुमार पोद्दार, अशोक पोद्दार, राम कुमार यादव, सुधीर कुमार यादव, मनोज चौधरी, श्रीकांत तिवारी, वीर नारायण गुप्ता, रामचंद्र चौधरी, गोपाल अग्रवाल, गौरव डोकानिया, नीलाभ रंजन झा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. फोटो परिचय:-10 पूर्णिया 7- सम्मानित करते

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें