17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपौली की महान विभूतियों के नाम सरकारी संस्था का नामकरण हो : लेशी सिंह

रूपौली में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे सीएम

सीएम फाइल- 4

पूर्णिया. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रूपौली क्षेत्र के महान सपूतों के नाम से विद्यालय या सरकारी संस्था का नामकरण करने की मांग की है. शनिवार को रूपौली में आयोजित चुनावी सभा में पहुंचे सीएम से श्रीमती सिंह ने कहा कि क्रांतिकारियों की रही रूपौली की धरती से स्व मोहित लाल पंडित, स्व छविनाथ शर्मा, स्व सरयुग मंडल, स्व बालकिशोर मंडल जैसे महान विभूतियों ने इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. इसलिए इन सबों के नाम पर विद्यालय या सरकारी संस्था का नामकरण हो ताकि आने वाली पीढ़ी को उनकी सादगी व जन सेवा के क्षेत्र में समर्पण से सीख मिल सके. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इन पूर्व महान जनप्रतिनिधियों के ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने का भी आग्रह किया. मंत्री श्रीमती सिंह ने रुपौली विधानसभा क्षेत्र में विद्युत की समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए इस क्षेत्र में विद्युत पावर ग्रिड की स्थापना एवं जर्जर ताडर को बदलकर नया अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का भी आग्रह किया. उन्होंने युवा छात्रों की शिक्षा क्षेत्र में पुरानी मांग को मुख्यमंत्री से पूरा करने की अनुरोध करते हुए रुपौली में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा इस क्षेत्र की आमजन की पुरानी मांग मोहनपुर तथा टीकापट्टी को प्रखंड बनाने को लेकर प्राथमिकता देने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंभीरता से लिया है.

……………….

धोखा देनेवाले को सबक सिखायें : संतोष कुशवाहा

पूर्णिया. शनिवार को रुपौली में एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मण्डल के समर्थन में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि जो लिखना -पढ़ना नही जानती थी, उसे हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायक और मंत्री बनाकर सम्मान देने का काम किया लेकिन, उसने बदले में नीतीश जी के पीठ में खंजर भोंकने का काम किया. ऐसे लोगों को जवाब देना है और 10 जुलाई को रुपौली उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मण्डल जी को जिताना है. इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश सिंह, मुकेश दिनकर, संजय मण्डल, नीलू सिंह पटेल, संजय राय, सुशांत कुशवाहा, राजेश गोस्वामी, चंदन मजूमदार, संजय कुमार बबलू आदि मौजूद थे.

…………………….

भयमुक्त समाज के लिए वोट करें : खेमका

पूर्णिया. रुपौली विधानसभा के उपचुनाव में भवानीपुर बाजार में पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल के पक्ष में मतदाताओं के बीच सघन संपर्क किया. मतदाता संपर्क अभियान के क्रम में नगर पंचायत अंतर्गत दर्जन भर स्थान पर मतदाताओं की गोष्टी में विधायक ने कहा बिहार में एनडीए की सरकार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. भ्रष्टाचार और अपराध पर लगाम लगाने के लिए सरकार संकल्पित है. रुपौली के विकास के लिए तथा रुपौली को भयमुक्त एवं अपराधमुक्त बनाने के लिए एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल को आपके आशीर्वाद की जरुरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें