पूर्णिया. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मधव सिंह ने पटना में बीपीएससी के प्रदर्शन कारी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज की कठोर शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में जो खामियां उजागर हुई है. इससे बिहार लोक सेवा आयोग कटघरे में खड़ा है. बिहार लोक सेवा आयोग को इसकी जवाब देही लेनी चाहिए. पटना में बीपीएससी छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठी चलाना कहीं से जायज नहीं है. लोकतांत्रिक प्रदर्शन को लाठी तंत्र के सहारे पुलिस के द्वारा कुचला जा रहा है. राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना पुलिस प्रशासन के द्वारा छात्रों पर किए जा रहे दमनकारी रवैया पुरजोर विरोध करती है. रालोजपा नेता माधव सिंह ने कहा बीपीएससी अभ्यर्थी की मांग पर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए क्योंकि बीपीएससी परीक्षा की व्यवस्था में खामियों के कारण चार लाख छात्रों का भविष्य दाव पर लगा हुआ है. राष्ट्रीय लोजपा राज्य सरकार से आग्रह करती है कि जल्द से जल्द छात्रों के संघर्ष का समाधान निकाला जाए और छात्रों की जो मांग है 70वीं बीपीएससी परीक्षा पूरी तरह से रद्द कर नये सिरे से परीक्षा लेनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है