रूपौली, बायसी, कुरसेला, बरारी व मनिहारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करे सरकार : सांसद
रूपौली, बायसी, कुरसेला, बरारी व मनिहारी को बाढ़ प्रभावित
सांसद पप्पू यदव ने नाव से किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने गुरूवार को रूपौली प्रखंड के कौशिकीपुर, सिमरा, नंदगोला, जंगल टोला, मोहनपुर समेत अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नाव से किया. इस दौरान उन्होंने जल प्लावित क्षेत्र का जायजा लिया. उन्होने स्थिति को बेहद भयावह बताया और सरकार से अविलंब कुरसेला, रुपौली, बायसी, बरारी और मनिहारी को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित कर राहत और बचाव के कार्यों में तेजी लाने की मांग की. सांसद ने कहा कि अभी तो सबसे ज्यादा जरुरी बाढ़ प्रभावित जनता के लिए युद्ध स्तर पर रहत कार्य एवं बचाव कार्य चलाने की है. इसके बाद सरकार को स्पर, बांध और नदियों से गाद की सफाई पर कार्य करना चाहिए, क्योंकि अगर गाद मैनेजमेंट समय रहते नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में हालत और भयावह होने वाले हैं. पप्पू यादव ने बाढ़ की स्थित पर राज्य सरकार को घेरा और कहा कि जब सालों भर बाढ़ को रोकने के लिए बांध पर कार्य चलते हैं, फिर भी कटाव की स्थिति भयवाह क्यों है? उन्होंने कहा कि फ्लड फायटिंग और एंटी रोजन के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को पदाधिकारी और माफिया लोग लुटने का काम करते हैं, जिसकी वजह से इसका स्थायी निदान निकल नहीं पा रहा और जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है. यह बंद होना चाहिए. उन्होंने कम्युनिटी किचन पर भी सवाल खड़े किये और कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों तक खाना पहुंचाने में नाकाम है. उन्होंने रुपौली प्रखंड के सीओ को अविलंब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राशन, दावा आदि जरूरत के सामान मुहैया कराने के निर्देश दिए.बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों ने की शिकायत
सांसद पप्पू यादव को रुपौल प्रखंड में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात के दौरान लोगों ने बताया कि बारिश और आंधी के नाम पर बिजली विभाग वाले अक्सर 5- 6 दिन तक बिजली काट देते हैं, जिससे उन्हें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जूनियर इंजिनियर जनता का फ़ोन नहीं उठते. लोगों की इस परेशानी को लेकर सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारी को भी फ़ोन किया और जूनियर इंजिनियर को फटकार भी लगायी. मौके पर जिला परिषद उमा यादव, राजेश यादव, दिवाकर चौधरी, पूर्व जिला परिषद गोपाल यादव, वकील दास, नेयर खान, मो पप्पू मुखिया,अरुण सिंह दिलीप मंडल, प्रेम किशोर सिंह, अलि खान पूर्व प्रमुख बिहारी यादव, अश्वनी शर्मा, जेपी साह, संजय समदर्शि मो अहमद आलम, धीरेन्द्र साह, अनिल साह आदि मौजूद थे.फोटो-26 पूर्णिया 3- बाढ़ का जायजा लेते सांसद पप्पू यादवडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है