मैथिली भाषा को प्राथमिक पाठशाला में शीघ्र लागू करे सरकार

मिथिला क्षेत्र के विकास की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:47 PM

मिथिला वाहिनी की बैठक में बुलंद की गई मिथिला क्षेत्र के विकास की मांग

मैथिली भाषा को राज्य की पहली या दूसरी राज्यभाषा का दर्जा देने पर जोर

पूर्णिया. मिथिला क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर मंगलवार को मिथिला वाहिनी की बैठक स्थानीय जिला स्कूल रोड में आहूत हुई. बैठक में मिथिला वाहिनी का विस्तार करते हुए जिला प्रमुख राहुल झा को मनोनीत किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र मोहन ठाकुर, संस्थापक मिहिर झा महादेश, राकेश कुमार, अनंत भारती, राजीव राय उर्फ बबली आदि मौजूद थे. बैठक में बड़ी संख्या में अररिया, कटिहार सहित शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत मिथिला संस्कृति के तहत पाग व अंगवस्त्र से किया गया.

पूर्णिया व आस-पास के जिले मिथिला के अंग :

बैठक को संबोधित करते मिहिर झा महादेव ने कहा कि पूर्णिया सहित आस-पास का जिला मिथिला का अंग है. मिथिला क्षेत्र पूर्णिया के बिना अधूरा है. उन्होंने सरकार से बिहार के उप राजधानी मिथिला क्षेत्र से पूर्णिया या दरभंगा को बनाने की मांग की है. उन्होंने मिथिला वाहिनी के कार्य, गतिविधि और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा प्रेमियों के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि पहले संविधान में मैथिली था लेकिन अब मैथिली में संविधान आ गया है, इसलिए मिथिला वाहिनी बिहार सरकार से मांग करती है कि मैथिली भाषा को अविलंब प्राथमिक पाठशाला में लागू करने और मैथिली भाषा को राज्य की पहली या दूसरी राज्यभाषा के रूप में मान्यता दिए जाने की मांग की है. मिथिला वाहिनी को मजबूत

मिथिला वाहिनी को मजबूत करने की अपील

पूर्णियावासियों से उन्होंने मिथिला अभियान से जुड़कर मिथिला वाहिनी को मजबूत और शक्तिशाली बनाने में सहयोग की अपील की है ताकि मिथिला, मैथिली और मैथिल के लिए आवाज तेजी से बुलंद की जा सके. उन्होंने कहा कि मां मैथिली के आशीर्वाद और बाबा लक्ष्मीनाथ गोसाईं के कृपा से मां पुरणदेवी की धरती से इस आवाज को मजबूती मिलेगी और आने वाले समय में मिथिला राज्य निर्माण में पूर्णिया के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. महादेव ने मिथिला एवं मैथिली की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि मिथिला में मिथिला वाहिनी संगठन की आवश्यकता है. हम सब इस संगठन से जुड़कर मिथिला, मैथिली एवं मैथिल के चहुंमुखी विकास के लिए काम करने का संकल्प लें. इस मौके पर योगेन्द्र मोहन ठाकुर, डां अनिल कुमार , पंकज, आशुतोष ठाकुर, राहुल झा, राणा प्रताप सिंह, तौफीक आलम, चंदन झा, कन्हैया झा आदि मौजूद थे.

फोटो:7 पूर्णिया 16-बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version