बंगलादेश मामले में हस्तक्षेप करे सरकार : लोजपा
लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव सिंह बोले
पूर्णिया. राष्ट्रीय लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष माधव सिंह ने बंगला देश में हिन्दुओं के साथ होने वाली हिंसा की कड़े शब्दों में निन्दा की है. उन्होंने कहा कि बंगला देश की स्थिति चिंताजनक है. हिन्दुओं में रोश व्याप्त है. बंगला देश में आज हिन्दुओं के उपर अत्याचार हो रहा है. लाखों की संख्या में हिन्दु विस्थापित हो गये हैं. हिन्दुओं के बहन बेटियों के साथ अत्याचार हो रहा है. धार्मिक स्थलों को तोड़ा और संतों को जेल में डाला जा रहा है. लोजपा के वरिष्ठ नेता माधव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बंगला देश के हालात को लेकर वहां शांति मिशन तैनात करने के लिए संयुक्त राष्ट्र से बात करने तथा सताये गये भारतीय को वापस लाने के लिए हस्तक्षेप करने, साथ ही बंगला देश में हिन्दू संन्यासी चिन्मय कृष्ण प्रभु को रिहा करने व हिन्दुओं पर हो रहे बर्वर अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है