छात्रों के आंदोलन को गंभीरता से ले सरकार : शंकर आजाद

बीपीएससी

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 6:25 PM

पूर्णिया. 1974 के छात्र आंदोलन में शामिल एवं क्रांति मोर्चा के संस्थापक सदस्य शिव शंकर ठाकुर उर्फ उर्फ शंकर आजाद ने पिछले दिनों पटना में बीपीएससी के प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज की कठोर शब्दों में निंदा की है और कहा है कि छात्रों का आंदोलन हर दौड़ में शासन-प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. ऐसे में छात्रों के साथ हुई किसी प्रकार की गड़बड़ी पर सरकार को न सर्फ ध्यान देकर ठीक करना चाहिए, बल्कि छात्रों की मांग को मानकर इस आंदोलन को समाप्त करवाने का प्रयास करना चाहिए. 1974 के छात्र आंदोलन ने बिहार सहित देश के तमाम हिस्सों में जो परिवर्तन लाया था, वह सर्वविदित है. बिहार के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लोकनायक जयप्रकाश के छात्र आंदोलन से निकले हुए बड़े नेता हैं. छात्रों के आंदोलन को गंभीरता पूर्वक लेना चाहिए. कहीं पटना में हो रहे छात्रों का आंदोलन पूरे राज्य में महाआंदोलन ना हो जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version