Loading election data...

सरकार निर्णय वापस ले अन्यथा रोड से लेकर कोर्ट तक जायेंगे : महापौर

पटना में प्रतिकार सभा

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:29 PM

नगरपालिका संशोधन विधेयक के विरोध में पटना में प्रतिकार सभा पूर्णिया. बिहार नगरपालिका संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में बुधवार को पटना स्थित विद्यापति भवन में बिहार मुख्य पार्षद महासंघ द्वारा आयोजित प्रतिकार सभा में पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी भी शामिल हुई. बैठक में बिहार के सभी नगर निकायों से मुख्य पार्षदों ने भाग लिया. सरकार द्वारा मुख्य पार्षदों के अधिकार के हनन को लेकर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई और इस बात पर भी निर्णय लिया गया कि अगर सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो सभी बिहार के मुख्य पार्षद रोड से लेकर कोर्ट तक जायेंगे. बैठक के पश्चात मुख्य पार्षदों द्वारा गजट जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. बैठक में मौजूद महापौर विभा कुमारी ने कहा कि निश्चित रूप से यह संशोधन विधेयक राज्य के सभी नगर निकायों की स्वायत्तता पर हमला है और नगर निकायों में इंस्पेक्टर राज लाने की गुपचुप तैयारी है. इसका हम सब पुरजोर विरोध करते हैं. यह विधेयक न केवल जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों के अधिकारों पर कुठाराघात है बल्कि लाखों-करोड़ों लोगों के मताधिकार का अपमान भी है.इस सरकार से आग्रह करते हैं कि बेहतर तो यह होता कि नगर निकायों में प्रशासक ही नियुक्त कर दिया जाय और चुनावी प्रक्रिया को समाप्त कर दिया जाय. हमारी सीधी मांग है कि इस विधेयक को वापस लिया जाय अन्यथा इसके खिलाफ हम न्यायालय का दरवाजा तो खटखटाएंगे ही, सड़क पर भी अपने अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि नगरपालिका अधिनियम में जो संशोधन किया गया है उसका मतलब यह होगा कि नगर निकाय के प्रशासन को पदाधिकारी ही चलाएंगे. दूसरा जो तुगलकी कानून लागू होने वाला है वह यह है कि बैठक में हम राज्य सरकार के किसी भी निर्देश और नियम पर विचार नहीं कर सकते हैं. मतलब राज्य सरकार जो चाहेगी हमें मानना पड़ेगा. फोटो-31 पूर्णिया 20- प्रतिकार सभा में शामिल महापौर विभा कुमारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version