पूर्णिया. बिहार के गवर्नर राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर 20 जून को पूर्णिया विवि आएंगे. यहां प्रथम दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. जानकारी के अनुसार, 20 जून को पूर्णिया कॉलेज के भोला पासवान शास्त्री क्रीड़ा प्रांगण में पूर्वाह्न 10 बजे गवर्नर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. वहां से सीधे पूर्णिया विवि आएंगे. पूर्णिया विवि के प्रशासनिक भवन परिसर में उनका औपचारिक स्वागत किया जायेगा. इसके बाद पूर्वाह्न 10:30 बजे प्रथम दीक्षांत समारोह का गवर्नर विधिवत उदघाटन करेंगे. गवर्नर के अलावे प्रमुख अतिथियों में मेघालय के यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वीसी प्रो. जीडी शर्मा और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात, गांधीनगर के वीसी प्रो. रमाशंकर दूबे शामिल हैं. इधर, उपकुलसचिव (प्रशासन) प्रो. पटवारी यादव ने बताया कि 20 जून को पूर्वाह्न 10 बजे गवर्नर सह चांसलर का पूर्णिया आगमन होगा. चार सत्र के पीजी छात्रों का एक साथ दीक्षांत प्रथम दीक्षांत समारोह में सत्र 2018-20, 2019-21, 2020-22 और 2021-23 के उत्तीर्ण टॉपरों को स्वर्ण पदक दिया जायेगा. सभी निबंधित छात्र-छात्राओं को 18 जून तक विवि परीक्षा विभाग में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. आमंत्रण पत्र से सीनेटर गायब पूर्णिया विवि के मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से आमंत्रण पत्र शेयर किया है. इस आमंत्रण पत्र में कुलपति प्रो. राजनाथ यादव, प्रोवीसी प्रो. पवन कुमार झा, सिंडिकेट और एकेडमिक कौंसिल की ओर से आमंत्रण दिया गया है. हालांकि इसमें सीनेट सदस्यों का उल्लेख नहीं है. इस आमंत्रण पत्र में आरएसवीपी कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता हैं. प्रशासन ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर पूर्णिया विवि के प्रशासनिक भवन के सामने मैदान में पंडाल सज गया है. गवर्नर के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. फोटो. 18 पूर्णिया 8 परिचय- पूर्णिया विवि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है