Loading election data...

सीमांचल के 23 परीक्षा केंद्रों पर कल से स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

सीमांचल के 23 परीक्षा केंद्रों पर कल से स्नातक प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 सत्र 2024-28 की परीक्षा होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:11 PM

– 38 कॉलेज के 36 हजार परीक्षार्थी होंगे इस परीक्षा में शामिल पूर्णिया. सीमांचल के 23 परीक्षा केंद्रों पर कल से स्नातक प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 सत्र 2024-28 की परीक्षा होगी. पूर्णिया में 9, कटिहार में 6, अररिया में 6 और किशनगंज में 2 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 38 कॉलेज के करीब 36 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. पूर्णिया विवि की ओर से 27 नवंबर से शुरू हो रही यह परीक्षा 10 दिसंबर तक चलेगी. कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने कड़ी निगरानी में परीक्षा लेने की सख्त हिदायत दी है. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी केंद्रों पर शुरुआती परीक्षा के लिए सभी आवश्यक परीक्षा सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. ———————— परीक्षा से ठीक पहले 1200 परीक्षार्थी ने भरा फॉर्म विवि परीक्षा विभाग की ओर से जहां परीक्षा कराने पर जोर है तो उप परीक्षार्थियों का भी ध्यान रखा गया जो किसी कारणवश परीक्षा का फॉर्म भरने से वंचित रह गये. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि छूटे हुए परीक्षार्थियों के हित को देखते हुए आखिरी वक्त में भी परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया गया. विशेष दिवस पर करीब 1200 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भर दिया है. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के अनुसार शतप्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भर दिया है. ———————— 125 परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र हुआ संशोधित सोमवार को करीब 125 परीक्षार्थियों की ओर से दिये गये आवेदन का निवारण कर दिया गया. इसके साथ ही विवि परीक्षा विभाग ने संशोधित प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. एके पांडेय ने बताया कि 125 परीक्षार्थियों ने प्रवेश पत्र में त्रुटियों को दूर करने के लिए आवेदन दिया था. उनके आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया. ———————– चार नये कॉलेज भी परीक्षा में शामिल जानकारी के अनुसार, 27 नवंबर से दो पालियों में परीक्षा ली जायेगी. इस बार अन्य सभी सत्रों की अपेक्षा सबसे अधिक 36 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलत होंगे. चार नये मान्यता प्राप्त कॉलेजों के नवनामांकित छात्र-छात्राओं को भी इसमें शामिल किया गया है. ———– फोटो 25 पूर्णिया 5 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version