19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा शुरू, एक महीने में आयेगा रिजल्ट

अगले हफ्ते पीजी, एमबीए व वोकेशनल का रिजल्ट

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में सोमवार से स्नातक द्वितीय खंड 2024 की परीक्षा शुरू हो गयी. यह परीक्षा 16 मई तक चलेगी. सीमांचल के 34 कॉलेज के 27 हजार 800 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इस परीक्षा को लेकर 18 केंद्रों पर परीक्षा केंद्र बनाया गया है. कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी बरती गयी. पूर्णिया विवि का लक्ष्य है कि एक महीने में पार्ट टू का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाये. इस सिलसिले में सभी परीक्षा केंद्रों से परीक्षा खत्म होते ही मेमो भी ऑनलाइन मंगाया जा रहा है ताकि रिजल्ट त्रुटिपूर्ण हो. इस संबंध में पूर्णिया विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. ए के पांडेय ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड 2024 की परीक्षा शुरू हो गयी है. पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो गयी. कहीं से भी प्रवेश पत्र आदि को लेकर कोई शिकायत नहीं आयी. परीक्षा नियंत्रक प्रो एके पांडेय ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड का रिजल्ट जल्द से जल्द देने की पहल की जायेगी.

मई तीसरे पखवारे में होगी पार्ट थ्री की परीक्षा

जानकारी के अनुसार, मई के तीसरे पखवारे में पूर्णिया विवि की ओर से स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा लिये जाने की तैयारी चल रही है. अभी तृतीय खंड का परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है. द्वितीय खंड की परीक्षा 6 मई को खत्म होगी जिसके बाद उत्तरपुस्तिकाओं की जांच संपन्न करायी जायेगी. फिर पार्ट थ्री की परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार लिया जायेगा.

अगले हफ्ते पीजी, एमबीए व वोकेशनल का रिजल्ट

पूर्णिया विवि की ओर से स्नातकोत्तर प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट अगले हफ्ते ही घोषित कर दिया जायेगा. इसके साथ ही एमबीए, बीसीए, बीबीए, सीएनडी केरिजल्ट भी जारी किये जायेंगे.

————फोटो. 29 पूर्णिया 24परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें