गणेश पूजा महोत्सव में आज भव्य जागरण कार्यक्रम
नेवालाल चौक के माघी कॉलोनी
पूर्णिया. स्थानीय नेवालाल चौक के माघी कॉलोनी वार्ड न0- 26 में आठवां वार्षिक गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह छह दिवसीय उत्सव आगामी 12 सितंबर तक चलेगा. संघ के अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार, तिवारी बाबा और राणा भैया के नेतृत्व में यह आयोजन 2016 से प्रतिवर्ष हो रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को शाम 6 बजे प्रथम पूजा के साथ उत्सव का शुभारंभ हुआ. अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार ने आयोजित कार्यक्रम के बारे में बताया कि 8 सितंबर यानि आज रात 8 बजे से भव्य जागरण का आयोजन किया गया है. कल 9 सितंबर को दोपहर 2 बजे रुद्राभिषेक होगा, जिसके बाद शाम 6 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा. 10 सितंबर की शाम 6 बजे से तीन चौकी की विशेष महाआरती होगी और 11 सितंबर को शाम 4 बजे से पूजा का आयोजन किया जाएगा. इस वार्षिक उत्सव में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. कहा यह आयोजन न केवल धार्मिक भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि समुदाय के बीच एकता और सद्भावना को भी मजबूत करता है. फोटो – 7 पूर्णिया 4- नेवालाल चौक स्थित माघी कॉलोनी में आयोजित गणेश पूजा महोत्सव पंडाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है